आज का युग डिजिटल युग है. किसी भी काम के लिए कहीं जाने की जरूरत ही नहीं पड़ती है. घर बैठे ही हम सारे काम कर लेते हैं. वैसे भी कोरोना काल है तो लोग बाहर निकलने से परहेज ही कर रहे हैं. ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि घर बैठे ही आप अपनी पासबुक चेक कर लें या बैंक बैलेंस चेक कर लें तो बता दें कि ऐसा आप आधार कार्ड की मदद से आसानी से कर सकते हैं. चलिए बताते हैं आसान स्टेप्स में कैसे आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चैक किया जा सकता है.

1- सबसे पहले प्ले स्टोर ओपन करें. इसके बाद यहां से प्लेवर्ल्ड ऐप डाउनलोड कर लें.


2- इसके बाद आपको एक एईपीएस (AEPS) ऑप्शन नजर आएगा. इसी ऑप्शन की सर्विस के जरिए आप आधार कार्ड की मदद से अपने खाते में जमा पैसा चेक कर स कते हैं. इतना ही नहीं आप अपना पैसा निकाल भी सकते हैं और पैसा कमा भी सकते हैं.


3-  अगले स्टेप में आपको एईपीएस  (AEPS) पर क्लिक कर लॉगिन करना है. यदि रजिस्टर नहीं किया है तो सबसे पहले यही करें और यूजरनेम व पासवर्ड डाल कर लॉगिन करें. इसके बाद आपके कुछ डिटेल्स मांगी जाएंगी उन्हें भर दें.


4- अब आपको बैंक डिटेल के ऑप्शन पर जाना है और ऐड बैंक अकाउंट पर क्लिक करना है.


5-  अगले स्टेप में आपको मांगी गई अपने खाते की सभी जानकारी डालनी होगी.


6- इसके बाद गूगल पर प्लेवर्ल्ड रिटेलर पर जाकर लॉगिन करें, लॉगिन हो जाने के बाद  DTH, Mobile recharge पर क्लिक करें. इसके ओपन होते ही आपको कई विकल्प नजर आएंगे. इनमें से एईपीएस पर क्लिक करें.


7- इसके बाद कई प्लान नजर आएंगे. आपको यहां से 999 रुपये वाला प्लान खरीदना होगा गौरतलब है कि बिना प्लान को खरीदे आप इस सर्विस का लाभ नहीं उठा सकते हैं.


8- इसके बाद Buy Plan पर क्लिक करें, यहां आपको कुछ धनराशि अदा  करनी होगी.


9- इस स्टेप के बाद आप अपने आधार कार्ड के जरिए अपना या किसी और का भी बैंक बैलेंस आसानी से चेक कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें

Gold Silver Rate: गोल्ड और सिल्वर में बढ़ी चमक, जानें आज की कीमतों का अपडेट

1 दिसंबर 2020 से RTGS सहित बदल जाएंगे ये 4 नियम, जानिए- आपको क्या फायदे-नुकसान होंगे