कैसे डाउनलोड करें E-Aadhaar? जानिए पूरी आसान प्रक्रिया
आज के दौर में आधार कार्ड सबसे महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट बन चुका है. बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक के लिए आधार जरूरी हो गया है. इसे आप घर बैठे डाउनलोड कर सकते हैं.
How to Download E-Aadhaar: इंटरनेट के जमाने में आप घर बैठे कई डाक्यूमेंट्स को आसानी से हासिल कर सकते हैं. इनमें से सबसे जरूरी और पॉपुलर आधार कार्ड है, इसका हर जगह इस्तेमाल किया जाता है. चाहे बैंक अकाउंट खुलवाना हो, एडमिशन लेना हो या कोई फॉर्म भरना हो, आधार कार्ड हर जगह लगाना जरूरी होता है. खास बात यह है कि आप आधार कार्ड को कहीं से भी इंटरनेट के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसे में आज आपको बता रहे हैं कि घर बैठे आप अपने आधार कार्ड की डिजिटल कॉपी कैसे डाउनलोड कर सकते हैं.
इन स्टेप्स को करें फॉलो
1. सबसे पहले यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) की ऑफिशियल वेबसाइट https://uidai.gov.in पर जाएं.
2. यहां होम पेज पर आपको Get Aadhaar का विकल्प दिखाई देगा. जब आप इस पर क्लिक करेंगे, तो एक और पेज आपके सामने खुल जाएगा.
3. इस पेज पर आपको Download Aadhaar ऑप्शन नजर आएगा. यहां क्लिक करने पर आपके सामने Aadhaar Number, Enrollment ID और Virtual ID का विकल्प दिखाई देगा.
4. आप यहां इन तीनों में से कोई एक नंबर दर्ज कर सकते हैं. अगर आप यहां आधार नंबर डालेंगे, तो कैप्चा वेरिफिकेशन के बाद Send OTP पर क्लिक करें.
5. इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आ जाएगा. इस ओटीपी को दर्ज करने के बाद एक नया पेज खुलेगा.
6. यहां कुछ प्रश्न का आंसर देने के बाद Verify and Download पर क्लिक कर दें. इसके बाद आपके आधार कार्ड की डिजिटल कॉपी डाउनलोड हो जाएगी.
7. जब आप इसे खोलेंगे तो आपसे पासवर्ड मांगा जाएगा. आप अपने नाम के शुरुआती चार अक्षर और जन्म का वर्ष मिलाकर लिखेंगे तो यह आपका पासवर्ड हो जाएगा. इस तरह आप डाउनलोड की हुई पीडीएफ को खोल पाएंगे.
यह भी पढ़ेंः Credit Card लेना कितना है फायदेमंद? जानिए जरूरी बातें