Aadhaar Card Download: गायब हो गया है आधार कार्ड तो इस तरह ई-आधार फटाफट करें डाउनलोड! जानें इसका आसान प्रोसेस
Aadhaar Card Download: UIDAI अपने आधार कार्ड धारकों को अपनी वेबसाइट से आधार डाउनलोड करने की सुविधा देता है. आइए जानते हैं कि किस तरह हम केवल 10 मिनट में ई-आधार कार्ड डाउलोड कर सकते हैं-
E-Aadhaar Download Process: भारत सरकार ने लगभग हर जरूरी काम को निपटाने के लिए आधार कार्ड (Aadhaar Card) आवश्यक कर दिया है. पिछले कुछ सालों में इसकी जरूरत हर काम में पड़ती है.ऐसे में हर समय हमारे पास आधार कार्ड होना जरूरी है. कई बार ऐसा देखा गया है कि आधार कार्ड हम घर पर ही भूल जाते हैं या कहीं गुम हो जाता है. ऐसे में हमें बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि यह एक जरूरी आईडी प्रूफ (ID Proof) है. अगर आपका भी आधार कार्ड कहीं गुम हो गया है तो आप ई-आधार (E-Aadhaar Card) केवल 10 मिनट में निकाल सकते हैं.
यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) अपने आधार कार्ड धारकों को अपनी वेबसाइट से आधार डाउनलोड (Aadhaar Card Download) करने की सुविधा देता है. आइए जानते हैं कि किस तरह हम केवल 10 मिनट में ई-आधार कार्ड डाउलोड (How to Download E-Aadhaar Card) कर सकते हैं-
इस तरह ई-आधार कार्ड करें डाउनलोड
1. ई-आधार डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधार की ऑफिशियल वेबसाइट https://eaadhaar.uidai.gov.in/ पर क्लिक करें.
2. यहां यहां ‘Get Aadhaar’ के ऑप्शन का चुनाव करें.
3. यहां आपको ऊपर में एक ऑप्शन मिलेगा जिसमें आपको 12 अंक का आधार नंबर डालना होगा.
4. अलावा आप एनरोलमेंट आईडी या वर्चुअल आईडी आईडी भी फिल कर सकते हैं.
5. आधार नंबर दर्ज करने के साथ ही सिक्योरिटी कोर्ड एंटर करें.
6. फिर Send OTP ओटीपी ऑप्शन पर क्लिक करें.
7. आपके Registered No पर ओटीपी आएगा जिसे वेबसाइट पर दर्ज करें.
8. फिर Verify and download के विकल्प पर क्लिक करें.
9. इसके बाद आधार कार्ड का पीडीएफ का ऑप्शन दिखेगा जिस पर क्लिक करें.
10. इसके आपकी आधार कार्ड की ई-कॉपी आसानी से डाउनलोड हो जाएगा.
PVC आधार कार्ड घर मंगवाने का तरीका-
1. इसके लिए आप आधार कार्ड की वेबसाइट पर क्लिक करें.
2. फिर My Aadhaar Section पर जाकर Get Aadhaar ऑप्शन पर क्लिक करें.
3. आगे Order Aadhaar PVC Card पर क्लिक करें.
4. फिर आगे आधार नंबर दर्ज करें.
5. फिर सेंड ओटीपी ऑप्शन पर क्लिक करें और फिर ओटीपी दर्ज करें.
6. उसमें बाद अगले पेज पर पेमेंट ऑप्शन दिखेगा जिस पर क्लिक करें.
7. इसके बाद नेट बैंकिंग के जरिए 50 रुपये पेमेंट करें.
8. फिर इसकी सूचना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर मिल जाएगा.
9. फिर 6 से 7 दिन में आपको पते पर PVC आधार कार्ड पहुंच जाएगा.
ये भी पढ़ें-
Online Shopping Tips: ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले हो जाएं सावधान! फॉलो करें यह जरूरी स्टेप्स