(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Free Flight Ticket: फ्री में मिलेगी फ्लाइट टिकट, बस इस स्मार्ट तरीके का करें उपयोग
Free Flight Ticket: अगर आप भी फ्री में हवाई सफर करना चाहते हैं और यहां बताया गया है कि आप इसे कैसे हासिल कर सकते हैं.
Free Flight Ticket Booking: गर्मी के समय में ज्यादातर लोग सफर करना चाहते हैं. इस मौसम में लोग ठंड़ी जगहों पर जाना ज्यादा पसंद करते हैं. ऐसे में देश से लेकर विदेश तक के लिए फ्लाइट्स बुक की जाती हैं. हालांकि पिछले कुछ समय से फ्लाइट की टिकट इतनी बढ़ी है कि लोग अपने फ्लाइट के बजाय कोई अन्य विकल्प तलाश रहे हैं.
अगर आप भी कहीं जाने का प्लान कर रहे हैं, पर पर्याप्त बजट नहीं होने और फ्लाइट का टिकट अफोर्ड नहीं कर पाने के कारण प्लान ड्रॉप कर रहे हैं तो आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. माइल्सों का सफर मुफ्त में पूरा करने के लिए यहां बताया गया है कि आपको इसका लाभ कैसे मिलेगा और आपको क्या करना होगा?
रिवार्ड प्वॉइंट
एयरलाइंस के साथ उड़ान भरने पर आपको रिवार्ड प्वॉइंट दिए जाते हैं. बाद में जब ये ज्यादा संख्या में जमा हो जाता है और इसका उपयोग टिकट की बुकिंग में किया जा सकता है. रिवार्ड प्वॉइंट को रुपये में रखने को एयर माइल्स कहा जाता है. उदाहरण के तौर पर स्पाइसजेट एक स्कीम के तहत एक रिवार्ड प्वॉइंट पर 50 पैसे देता है.
कैसे कमाएं एयर माइल्स
तीन तरीको से एयर माइल्स पाया जा सकता है. एयरलाइंस के लोयल्टी प्रोग्राम से साइन अप करके, को-ब्रांड के क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके, जो रिवार्ड प्वाइंट देता हो और एयलाइंस के पार्टनर ब्रांड में माध्यम से बुकिंग आदि तरीके से फ्लाइट बुकिंग पर फ्री में प्राप्त किया जा सकता है.
कैसे करें एयर माइल्स रिडीम
एयरलाइंस के मामले में जो अपने रिवॉर्ड प्वॉइंट्स का मूल्य रुपये में रखते हैं, इन प्वॉइंट्स का उपयोग टिकट और सेवाएं खरीदने के लिए किया जा सकता है. इन बिंदुओं को कैशबैक ऑफर के रूप में देखा जा सकता है. उदाहरण के तौर पर 5,000 की कीमत वाली स्पाइसजेट टिकट के लिए आपको 10,000 पॉइंट (1 पॉइंट = 50 पैसे) होगा.
ये भी पढ़ें