Aadhaar Card Update: अगर आपका भी लोन लेने का प्लान है तो आपके लिए अच्छी खबर है. अब आप आधार कार्ड के जरिए भी लोन ले सकते हैं. आज के समय में घर का गैस सिलेंडर से लेकर बैंक के काम तक सभी जगह आधार का इस्तेमाल होता है, लेकिन अब आप आधार कार्ड की मदद से लोन (How to get loan through aadhaar card) भी ले सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कैसे-


पर्सनल लोन के लिए कर सकते हैं अप्लाई
आपको बता दें आधार के जरिए आप पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है और वहां जाकर आप लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं. बता दें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, कोटक महिंद्रा बैंक और HDFC Bank ग्राहकों को आधार कार्ड के बेसिस पर लोन ले सकते हैं. 


कितना होना चाहिए क्रेडिट स्कोर
लोन लेने से पहले आपको एक बात का ध्यान रखना है कि आपका क्रेडिट स्कोर कितना है. बता दें इस तरह से लोन लेने के लिए आपका क्रेडिट स्कोर 750 से ज्यादा होना चाहिए. इसके बाद ही आप आसानी से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. 


कम ब्याज पर मिल जाता है लोन
आपको बता दें अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है और आप लोन लेने जा रहे हैं तो ऐसी स्थिति में बैंक आपको कम ब्याज दर पर भी लोन की सुविधा दे देता है. आइए आपको बताते हैं कि आप कैसे आधार कार्ड के जरिए लोन लेने के लिए अप्लाई कर सकते हैं-


कैसे कर सकते हैं लोन के लिए अप्लाई?



  • आपको सबसे पहले बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है.

  • इसके अलावा आप बैंक के मोबाइल ऐप के जरिए भी पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

  • इसके बाद में आफको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एंटर करना है. 

  • अब आपको मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को एंटर करना है. 

  • अब आपको पर्सनल लोन के ऑप्शन को सलेक्ट करना है. 

  • इसके बाद में डेट ऑफ बर्थ और एड्रेस के साथ सभी डिटेल्स फिल करें.

  • अब आपको लोन की राशि एंटर करनी है. 

  • अब आपको पैन कार्ड, आधार कार्ड और सभी जरूरी डॉक्युमेंट्स की डिटेल्स देनी है. 

  • अब आपके डॉक्युमेंट्स का वेरिफिकेशन होगा और इसके बाद में आपका लोन स्वीकृत हो जाएगा.


यह भी पढ़ें:
SBI ग्राहकों के लिए खुशखबरी! आपका भी है खाता तो बस एक बार लगाएं पैसा और हर महीने होगी कमाई, जानें कैसे?


Business Idea: नौकरी छोड़कर हर महीने करें 3 लाख की कमाई, केंद्र सरकार भी करेगी मदद, जानिए कैसे?