NPS से कैसे पाएं दो लाख रुपये मंथली पेंशन, समझें ये आसान कैलकुलेशन
National Pension System: रिटारयमेंट पर लाखों रुपये का पेंशन आप भी पा सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको एनपीएस में हर महीने एक बड़ा अमाउंट निवेश करना होगा.
![NPS से कैसे पाएं दो लाख रुपये मंथली पेंशन, समझें ये आसान कैलकुलेशन How to get monthly pension of Rs 2 lakh from NPS know calculation NPS से कैसे पाएं दो लाख रुपये मंथली पेंशन, समझें ये आसान कैलकुलेशन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/23/4c6295f2c40e77074e919ccc8473c5711695456311132666_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
NPS Calculation: अगर आप भी नेशनल पेंशन योजना में निवेश किया है या निवेश करके लाखों का पेंशन पाना चाहते हैं तो कुछ सही प्लानिंग करना जरूरी है. रिटायमेंट के बाद रेगुलर इनकम के लिए नेशनल पेंशन सिस्टम मोस्ट पॉपुलर स्कीम है. एनपीएस इक्विटी में भी निवेश करने का विकल्प देता है.
एनपीएस में जितना जल्दी निवेश शुरू कर दिया जाए उतना ही बेहतर होता है. हालांकि अगर आपने देर से निवेश शुरू किया है तो घबराने की आवश्यकता नहीं है. कम समय में भी इसमें निवेश करके मंथली 2 लाख रुपये का इनकम बना सकते हैं. आइए जानते हैं आपको दो लाख रुपये का पेंशन पाने के लिए हर महीने कितना निवेश करना चाहिए.
NPS विड्रॉल नियम
वर्तमान समय में एनपीएस सब्सक्राइबर अपनी मैच्योरिटी पर पूरी राशि नहीं निकाल सकते हैं. इसमें कम से कम 40 फीसदी राशि का एन्युटी प्लान खरीदना आवश्यक होता है. एन्युटी अमाउंट आपको रिटायरमेंट पर रेगुलर इनकम प्रोवाइड कराता है. वहीं कुल राशि का 60 फीसदी राशि निकाल सकते हैं. हालांकि एनपीएस सब्सक्राइबर के पास 100 फीसदी अमाउंट का एन्युटी खरीदने का विकल्प होता है.
2 लाख रुपये के लिए कितना करें निवेश
अगर आप 40 साल के हैं तो आपके पास 20 साल तक एनपीएस में निवेश करने का विकल्प होता है. साथ ही 2 लाख रुपये का पेंशन हर महीने पाना चाहते हैं तो आइए जानते हैं आपको एनपीएस में कितना निवेश करना चाहिए.
दो लाख रुपये के पेंशन के लिए आपको कुल 4.02 करोड़ रुपये का मैच्योरिटी कॉपर्स की आवश्यकता होगी. यह कॉपर्स 20 साल में 6 फीसदी रिटर्न देने में सक्षम होगा. वहीं 40 फीसदी एन्युटी खरीदना अनिवार्य होगा, जिसका मतलब है कि 1.61 करोड़ रुपये की एन्युटी खरीद सकते हैं. दूसरी ओर 2.41 करोड़ रुपये या 60 फीसदी अमाउंट निकाल सकते हैं.
20 साल में कैसे बनेगी 4 करोड़ से ज्यादा की रकम
अगर आप 20 साल में 4 करोड़ ज्यादा की रकम जमा करना चाहते हैं तो आपको एनपीएस में हर महीने 52,500 रुपये निवेश करना होगा. इसपर 10 फीसदी रिटर्न का कैलकुलेशन करके 4.02 करोड़ रुपये मैच्योरिटी तक जमा कराया जा सकता है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)