CIBIL: जब आप बैंक में लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो कई बार बैंक वाले लोन देने से या तो साफ मना कर देते हैं या कतराते हैं या फिर जानबूझकर कागजी कामों में अधिक देर लगाते हैं. उसके बाद भी दूसरों से अधिक हाई इंट्रेस्ट रेट पर लोन देने के लिए तैयार होते हैं. इसका कारण आपका खराब क्रेडिट स्कोर है. यह क्रेडिट स्कोर तीन अंंकों की एक संख्या होती है जो लोन चुकाने की आपकी क्षमता तो उजागर करती ही है. इसे सिबिल स्कोर भी कहते हैं. यह स्कोर यह भी बताता है कि आपने इससे पहले लिए लोन को समय पर चुकाया या नहीं.
अच्छे से समझ लें क्रेडिट स्कोर की स्थिति
नया साल शुरू होने के साथ ही आपके लिए आपके फाइनेंशियल हेल्थ खासकर क्रेडिट स्कोर की स्थिति पर फोकस करना जरूरी है. क्रेडिट स्कोर आपकी फाइनेंशियल क्रेडिबिलिटी के साथ ही लोन, क्रेडिट कार्ड और दूसरे फाइनेंशियल प्रॉडक्ट लेने की क्षमता को तय करता है. एक मजबूत क्रेडिट स्कोर आपके लिए अवसरों के द्वार भी खोलता है. अच्छा क्रेडिट स्कोर होने पर आपको कम ब्याज दर पर लोन मिल जाता है. 300 से 900 के बीच का क्रेडिट स्कोर अच्छा माना जाता है. 750 से ऊपर का क्रेडिट स्कोर आपके लोन एप्रूवल की संभावना को लगभग तय करा देता है. इससे कम का क्रेडिट स्कोर लोन लेने के आपके टर्म एंड कंडीशन को कड़ा कर देता है. यह क्रेडिट कार्ड लेने या लोन लेने के समय आपके क्रेडिट लिमिट को भी बढ़ा देता है.
ऐसे सुधार सकते हैं अपना क्रेडिट स्कोर
क्रेडिट स्कोर को सुधारने के लिए जरूरी है कि आप अपने क्रेडिट स्कोर पर लगातार गौर फरमाते रहें. अगर उसमें कहीं कोई कमी दिखती है तो उसे सुधारने के लिए कदम उठाएं. यह क्रेडिट स्कोर को नीचे गिरने से बचाने का सबसे अच्छा तरीका है. ईएमआई को समय पर पेमेंट करें, यह आपके क्रेडिट स्कोर को बेहतर करेगा. अपनी आमदनी और खर्च का तालमेल बैठाकर ही कर्ज लें और उसके रिपेमेंट के लिए कंक्रीट प्लान बनाकर रखें. सुरक्षित और असुरक्षित लोन का मिक्स बनाकर ही उसके मुताबिक तय करें कि किस लोन का रिपेमेंट प्राथमिकता में करना है. साधारण बात पर भी लोन लेने या क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करने से बाज आएं, क्योंकि इससे जुड़ी इनक्वायरी हार्ड होने पर आपके क्रेडिट स्कोर को गिरा सकती है.
ये भी पढ़ें:
Bank Loan Update: बैंकों ने लोन देने से हाथ खींचे, जानिए कितना बड़ा है ये संकट!