नई दिल्लीः पोस्ट ऑफिस में रिकरिंग डिपॉजिट भी खोला जा सकता है. इस खाते पर आपको जो ब्याज मिलता है उसे तिमाही आधार पर सरकार द्वारा संशोधित किया जाता है. रिकरिंग डिपॉजिट पैसे निवेश करने का अच्छा साधन है और इसमें आपको अच्छा रिटर्न भी मिलता है.


पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट (आरडी) के बारे में खास बातें


आरडी को 10 रुपये की न्यूनतम रकम से खोला जा सकता है और इसमें ऊपरी निवेश की कोई सीमा नहीं है.


आरडी की मैच्योरिटी अवधि 5 साल है लेकिन अगर इसे बढ़ाना चाहें तो 5 साल पूरे होने के बाद इसे अगले 5 सालों के लिए भी जारी रखा जा सकता है.


आरडी खाता कैश या चेक द्वारा भी खोला जा सकता है.


एक व्यक्ति कितने भी आरडी खोल सकता है.



अमेरिकी बाजार में भारतीय गायों के गोबर की धूम, हॉट केक की तरह है मांग


नाबालिग के नाम से उसके माता-पिता या लीगल गार्जियन खाता खोल सकते हैं.


बेहद अच्छी बात है कि 10 साल या उससे ज्यादा आयु का नाबालिग आरडी खाता खोल और खुद ऑपरेट कर सकता है.


एक साल के बाद इस खाते में जमा राशि में से 50 फीसदी तक पैसा निकाला जा सकता है.


फास्टैग के इस्तेमाल पर पाएं ढाई फीसद का कैशबैक, Airtel दे रहा है मौका


महीने के दौरान आप किसी भी दिन खाते में पैसा जमा करा सकते हैं लेकिन अगर किसी महीने आप इसमें पैसा जमा कराना भूल जाते हैं तो हर पांच रुपये पर पांच पैसे का डिफॉल्ट चार्ज लिया जा सकता है.


अगर किसी भी खाते में मासिक डिफॉल्ट राशि जमा नहीं है तो अकाउंट होल्डर को पहले डिफॉल्ट चार्ज के साथ मासिक जमा का पेमेंट करना होगा और फिर मौजूदा महीने के जमा राशि को जमा करना होगा.


इन बातों को ध्यान में रखकर आप पोस्ट ऑफिस में रिकरिंग डिपॉजिट खोल सकते हैं.


अगर आपके घर देर से आता है LPG सिलेंडर तो शिकायत करें, वितरक का कटेगा कमीशन