Business Startup Classroom: स्टार्टअप्स के लिए बूटस्ट्रैपिंग की क्या है अहमियत, कैसे उठा सकते हैं फायदा- जानें
Business Startup Classroom: स्टार्टअप की दुनिया की कई बातों से हम आपको रूबरू करा चुके हैं. हालांकि आपके पास अगर अब भी सवाल हैं तो यहां आपको उनका जवाब मिल जाएगा. आज जानें की बूटस्ट्रैपिंग क्या है.
Business Startup CLassroom: मेरे पास अक्सर ये सवाल आते रहते हैं कि मैं एक स्टार्टअप शुरू करना चाहता हूँ, लेकिन इसके लिए फंडिंग कैसे मिलेगी, कोई इन्वेस्टर मिल जाये तो मेरा स्टार्टअप शुरू हो जाता, कोई इन्वेस्टर हो तो बताओ. हो सकता है, आप भी यही सोच रहे हों कि मेरे पास इतना शानदार आईडिया है, बस इन्वेस्टर की देरी है, इन्वेस्टर मिल जाए तो इसे बिलियन डॉलर की कंपनी बनते देर नहीं लगेगी. मेरे ख्याल से ये बात लगभग हर फाउंडर सोचता है, मैंने भी सोचा था. लेकिन उम्मीद और असलियत में जमीन आसमान का फर्क होता है, ये जर्नी इतनी आसान होती तो हर दूसरा इंसान यूनिकॉर्न बनाकर करोड़ो रुपये कमा रहा होता.
याद रखिये, लोग पैसा घोड़े पर नहीं घुड़सवार पर लगाते हैं और शुरू में आपके पास कोई क्रेडिबिलिटी नहीं होती है, जिसे आप दिखाकर फंड्स ले सकें. आईडिया चाहे जितना भी अच्छा हो, लोग फ्रेशर पर दांव नहीं खेलना चाहते हैं, बस यहीं पर बूटस्ट्रैपिंग काम आती है. तो चलिए समझते हैं की बूटस्ट्रैपिंग कैसे करें या शुरू के फंड्स कैसे जुटाएं.
बूटस्ट्रैपिंग क्या है
अब आप स्टार्टअप में जा रहे हैं तो आपको स्टार्टअप के कुछ वर्ड्स के मतलब पता होना चाहिए, बूटस्ट्रैपिंग स्टार्टअप करने का वो तरिका होता है जहां आप शुरू में किसी इन्वेस्टर से पैसे ना लेकर, अपने पैसे पर अपना बिज़नस शुरू करते हैं. बूटस्ट्रैपिंग के अपने फायदे और नुकसान हैं, लेकिन अधिकतर फाउंडर्स यही करते हैं, क्यूंकि बूटस्ट्रैपिंग केवल आपके ही नहीं, इन्वेस्टर के भरोसे को भी मजबूत बनाता है, इन्वेस्टर भी यही मानता है कि अगर आप खुद के पैसे लगाकर बिज़नस बिल्ड कर रहे हैं तो इसका मतलब आप अपने आईडिया को लेकर काफी सीरियस हैं और कुछ बड़ा और लंबा सोच रहे हैं.
बूटस्ट्रैपिंग के फायदे
हमने जब SkillingYou शुरू किया था तो, मैंने अपनी अच्छी चल रही बैंक की नौकरी से रिजाइन कर दिया था, मुझे भरोसा था कि जिस रास्ते पर मै जा रहा हूं वहां दो जगह काम करके मै कुछ बड़ा नहीं कर पाऊंगा, मुझे अपना पूरा टाइम अपने बिज़नस को ही देना पड़ेगा. कुछ पैसे जो इकट्ठे किये थे और एक दोस्त, जो मेरा पहला इन्वेस्टर था, दोनों ने प्लानिंग से काम शुरू कर दिया. बूटस्ट्रैपिंग का सबसे पड़ा फायदा जो हमें मिला वो था, अपने हिसाब से काम करने का, शुरू में आप बहुत सारी चीजें में एक्सपेरिमेंट करते हैं, कुछ सफल होती हैं तो कुछ फेल. बस यही करने का अधिकार आपको मिल जाता है, क्यूंकि जब आप किसी इन्वेस्टर को साथ में जोड़ते हैं तो, आपके फैसलों में बहुत हद तक उसकी भी इन्वोल्मेंट हो जाती है, जो कई बार फाउंडर को वो करने से रोकती है जो वो करना चाहता है.
तो बूटस्ट्रैपिंग या शुरुआती फंड्स कैसे जुटाएं
हर बिज़नस के टाइप के हिसाब से फंड्स की जरूरते कम या ज्यादा हो सकती हैं, आपको सबसे पहले अपने बिज़नस के लिए ये होमवर्क करके रखना होगा, फिर देखिये कि आपके बिज़नस के लिए पहले दो साल में कितने फंड्स की जरुरत पड़ेगी. यहां जो मैंने अपने लिए किया था कि उन दोस्तों की तलाश की, जो बिजनस करना चाहते हैं या बिजनस में पैसा लगा सकते हैं, उनकी एक लिस्ट बनाई और उनको एक एक करके अपना आईडिया बताया. और ऐसे मुझे मेरा पहला इन्वेस्टर मिल गया था. ये आईडिया आपके साथ भी काम कर सकता है, ऐसे बहुत से लोग हैं जो जॉब में होते हैं लेकिन साथ में किसी बिज़नस में पार्टनर बनना चाहते हैं, आप ऐसे लोगों की तलाश करें, उनके अपने बिजनस प्लान्स के बारे में विस्तार से बताएं, नफा नुक्सान दोनों को समझाएं और फिर उनका इंटरेस्ट देखें.
कहते हैं, जब आप किसी काम को शिद्दत से करने की ठान लेते हैं तो, यूनिवर्स भी उसके लिए काम करना शुरू कर देता है, बस एक फाउंडर की जिंदगी, इसी जिद और भरोसे से चलती है, मुझे पूरा विश्वास है कि आप को ऐसे लोग जरुर मिल जायेंगे जो आपमें और आपके बिज़नस में भरोसा दिखायेगे और आप एक सफल स्टार्टअप बिल्ड करेंगे.
नोटः लेखक Skilling You के संस्थापक और सीईओ हैं, प्रकाशित विचार उनके निजी हैं.
ये भी पढ़ें
Startup Classroom: स्टार्टअप के लिए अच्छी टीम का चुनाव कैसे करें, यहां जानिए काम के टिप्स
Startup Classroom: बिजनेस शुरू करने से पहले सीख लेंगे ये स्किल तो स्टार्टअप हो जाएगा कामयाब
Business Startup Classroom: जानें क्या है बीटा टेस्टिंग जो स्टार्टअप्स के लिए करती है नींव का काम