दिल्ली समेत कई शहरों में अब मेट्रो परिवहन का सबसे प्रमुख साधन है, जहां हर रोज करोड़ों लोग मेट्रो से अपनी यात्राएं करते हैं. रोज घर से ऑफिस जाने वालों के अलावा स्कूल-कॉलेज जाने वाले विद्यार्थी से लेकर कई अन्य पेशेवर सुगम आवागमन के लिए मेट्रो का इस्तेमाल करते हैं. मेट्रो का इस्तेमाल करने वाले ऐसे यात्री अब घर बैठे या राह चलते अपने मेट्रो कार्ड को ऑनलाइन रिचार्ज कर सकते हैं.
इन शहरों में सर्विस उपलब्ध
फिनटेक कंपनी पेटीएम ने विभिन्न शहरों के मेट्रो यूजर्स को मेट्रो कार्ड ऑनलाइन रिचार्ज करने की सुविधा दी है. इस सुविधा का लाभ दिल्ली मेट्रो, मुंबई मेट्रो, हैदराबाद मेट्रो और बेंगलुरू मेट्रो समेत विभिन्न शहरों के मेट्रो कार्ड के यूजर्स उठा सकते हैं. इसके लिए या तो पेटीएम ऐप की मदद से मेट्रो कार्ड को रिचार्ज किया जा सकता है, या मेट्रो स्टेशनों पर लगे क्यूआर कोड को स्कैन कर भी कार्ड को रिचार्ज कर सकते हैं.
इन तरीकों से करें रिचार्ज
दोनों तरीके से कुछ सिंपल स्टेप की मदद से यूजर अपने मेट्रो कार्ड को रिचार्ज कर सकते हैं. पेटीएम की मदद से यूजर घर बैठे या राह चलते अपने मेट्रो कार्ड को रिचार्ज कर सकते हैं और लंबी कतारों के झंझट से छुटकारा पा सकते हैं. यूजर कार्ड को रिचार्ज करने के लिए पेटीएम वॉलेट, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, पेटीएम यूपीआई और पेटीएम पोस्टपेड जैसे कई तरीकों में किसी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
पेटीएम ऐप से रिचार्ज करने का प्रोसेस
- ऐप को ओपन करें, ऑल सर्विसेस पर क्लिक करें
- मेट्रो पर क्लिक कर अपने शहर की सर्विस को चुनें
- अब ट्रैवल ऑप्शन में जाकर स्मार्ट कार्ड रिचार्ज को सेलेक्ट करें
- मेट्रो कार्ड नंबर और रिचार्ज अमाउंट डालें
- प्रोसीड पर क्लिक कर दें
- मेट्रो स्टेशन पर ऐड वैल्यू मशीन पर कार्ड को टैप करें
- बैलेंस ऐड करने के लिए टॉप अप सेलेक्ट करें
क्यूआर कोड से रिचार्ज करने का प्रोसेस:
- पेटीएम ऐप ओपन करें और स्कैन एनी क्यूआर ऑप्शन में जाएं
- कार्ड रिचार्ज के क्यूआर कोड को स्कैन करें
- स्कैन करते ही आप मेट्रो कार्ड रिचार्ज पेज पर चले जाएंगे
- बताए जा रहे स्टेप को फॉलो कर कार्ड को रिचार्ज कर लें
ये भी पढ़ें: कारोबार के शुरुआती घंटों में डाउन हुई एनएसई इंडिया की वेबसाइट, परेशान हुए मार्केट पार्टिसिपेंट