LIC Policy Surrender: मैच्योरिटी से पहले भी एलआईसी पॉलिसी को किया जा सकता है सरेंडर, जानें इसका आसान प्रोसेस
LIC Policy Surrender: अगर आप अपनी किसी पॉलिसी को सरेंडर करना चाहते हैं तो एलआईसी आपको यह सुविधा भी देती है. हम आपको इसका आसान प्रोसेस बता रहे हैं.
LIC Policy Surrender Rules: देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation) अलग-अलग आय वर्ग के लिए तरह-तरह की पॉलिसी लेकर आती रहती है. इन पॉलिसी में आप अपनी जरूरत और आय के हिसाब से निवेश कर सकते हैं. मगर कई बार देखा गया है पॉलिसी लेने के बाद पॉलिसी होल्डर को वह पसंद नहीं आती है. ऐसे में एलआईसी इसे सरेंडर करने की सुविधा भी देती है. इसके बाद आप प्रीमियम के रूप में जमा राशि को निकाल भी सकते हैं.
सरेंडर से जुड़े नियम के बारे में जानें-
ध्यान देने वाली बात ये है कि अगर आप एलआईसी पॉलिसी को खरीदने के बाद तीन साल के भीतर सरेंडर कर देते हैं तो आपको एक रुपये भी नहीं मिलेगा. वहीं 3 साल से अधिक अवधि पर आपको एलआईसी के नियमों के अनुसार सरेंडर वैल्यू मिलेगी. पॉलिसी लेते वक्त एलआईसी एक सरेंडर वैल्यू तय करती है. यह पॉलिसी के हिसाब से तय की जाती है. 3 साल के बाद पॉलिसी वापस करने पर आपको वह सरेंडर वैल्यू मिल जाएगा.
कितनी होती है सरेंडर वैल्यू
एलआईसी के नियमों के अनुसार अगर आपने किसी पॉलिसी का तीन साल तक प्रीमियम दिया है तो ऐसी स्थिति में आपको सरेंडर वैल्यू जरूर प्राप्त होगी. सरेंडर वैल्यू कैलकुलेट करने के लिए दिए गए प्रीमियम के साथ बोनस और इसे सरेंडर वैल्यू के एक्स फैक्टर से गुना कर दिया जाएगा. यह राशि निवेशक को पॉलिसी सरेंडर करते वक्त मिलेगी. ध्यान रखें कि पहले साल चुकाए गए प्रीमियम पर आपको एक रुपये भी सरेंडर वैल्यू नहीं मिलती है. ऐसे में आप जितना लेट से पॉलिसी को सरेंडर करेंगे आपको उतना ज्यादा फायदा मिलेगा.
एलआईसी पॉलिसी सरेंडर करने के लिए इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरी-
- पॉलिसी बॉन्ड डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत
- एलआईसी सरेंडर फॉर्म
- एलआईसी NFET फॉर्म-5074
- बैंक डिटेल्स
- आईडी प्रूफ जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस
- कैंसिल चेक
- एलआईसी को एक एप्लीकेशन जिसमें पॉलिसी को सरेंडर करने के पीछे का कारण दर्ज हो.
पॉलिसी सरेंडर करने का प्रोसेस-
- एलआईसी पॉलिसी सरेंडर करने के लिए एलआईसी की ब्रांच में जाकर आप एलआईसी सरेंडर फॉर्म, NEFT फॉर्म लें.
- दोनों को फिल करके अपने पैन कार्ड और पॉलिसी बॉन्ड के अटैच करें.
- इसके बाद एक एप्लीकेशन लिखकर जमा करें कि आप इस पॉलिसी को क्यों छोड़ रहे हैं.
- इसके बाद एलआईसी सभी दस्तावेजों को क्रॉस चेक करके पॉलिसी के पैसे वापस कर देगा.
ये भी पढ़ें-
PNB के कस्टमर अगस्त खत्म होने से पहले जरूर कर लें यह काम, वरना नहीं इस्तेमाल कर पाएंगे खाता!