Provident Fund Transfer: जानें कैसे कर सकते हैं EPFO पोर्टल पर ऑनलाइन प्रॉविडेंट फंड ट्रांसफर
PF Transfer: यदि आप कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के सदस्य हैं तो नौकरी बदलने पर पुराने ईपीएफ खाते का पैसा नई कंपनी के ईपीएफ खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं.
![Provident Fund Transfer: जानें कैसे कर सकते हैं EPFO पोर्टल पर ऑनलाइन प्रॉविडेंट फंड ट्रांसफर how to transfer provident fund online on epfo portal know the process Provident Fund Transfer: जानें कैसे कर सकते हैं EPFO पोर्टल पर ऑनलाइन प्रॉविडेंट फंड ट्रांसफर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/25/edf595b025e0dcb0d0c6ec2eee1cd950_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
EPF Transfer: क्या आपने भी हाल के दिनों में नौकरी बदली है. क्या पिछली बार नौकरी बदलने पर प्रॉविडेंट फंड ( Provident Fund) में जमा रकम को नए पीएफ अकाउंट में ट्रांसफर किया था. यदि नहीं तो प्रॉविडेंट फंड में जमा गाढ़ी कमाई को आप ऑनलाइन ट्रांसफर कर सकते हैं. यदि आप कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के सदस्य हैं तो नौकरी बदलने पर अपने पुराने ईपीएफ खाते का पैसा नई कंपनी के ईपीएफ खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं. जिससे पीएफ के कुल अमाउंट पर ज्यादा ब्याज मिल सके.
जानिए कैसे अपना प्रॉविडेंट फंड ट्रांसफर कर सकते हैं?
ऑनलाइन कर सकते हैं पीएफ का पैसा ट्रांसफर
सबसे पहले EPFO(Employee Provident Fund Organisation) की वेबसाइट पर UAN ( Universal Account Number) नंबर और पासवर्ड के जरिये लॉग इन करना होगा. EPFO की वेबसाइट पर ऑनलाइन सर्विसेज में जाएं और एक सदस्य एक ईपीएफ खातें पर क्लिक करें. फिर से अपना UAN नंबर डालें या अपनी पुरानी ईपीएफ मेंबर आईडी डालें. इससे आपका खाते की सारी जानकारी मिल जाएगी. यहां ट्रांसफर सत्यापित करने के लिए अपनी पुरानी या नई कंपनी को चुनें. अब पुराना खाते को सिलेक्ट करें और OTP जेनरेट करेंओटीपी डालने के साथ पैसा पैसा ट्रांसफर का ऑप्शन शुरू हो जाएगा.आप स्टेटस को ट्रैक क्लेम स्टेटस मेन्यु में ऑनलाइन देख पाएंगे।
नई कंपनी में दस्तावेज जमा करने होंगे
ऑनलाइन आवेदन जमा करने के 10 दिनों के भीतर चुनी गई कंपनी या संस्थान को PDF फाइल में ऑनलाइन पीएफ ट्रांसफर आवेदन की सेल्फ अटेस्टेड की कॉपी जमा करना होगा. इसके बाद कंपनी उसपर अपनी मंजूरी देगी. मंजूरी मिलने के बाद PF को वर्तमान कंपनी के साथ नए पीएफ खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता है. इस प्रकार एक जगह प्रॉविडेंट फंड में जमा रकम पर ज्यादा ब्याज मिलेगा.
ये भी पढ़ें
Nykaa IPO : आखिर कौन है Nykaa की नायिका जो 50 की उम्र में आए आइडिया से बन गई सेल्फ-मेड महिला अरबपति!
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)