नई दिल्लीः आधार कार्ड लगभग सभी सरकारी सेवाओं का फायदा लेने के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज हो गया है. देश में जारी लॉकडाउन के दौरान कई सरकारी सुविधाओं के लिए लोगों के पास आधार कार्ड होना आवश्यक है. हालांकि, कई बार आधार कार्ड होने के बावजूद लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और वो इसलिए क्योंकि उसमें दी गई कई जानकारी सही नहीं होती है.
आधार में पता गलत छपा है तो होती है दिक्कत
कई बार आधार कार्ड में पता पुराना हो जाता है या गलत छपा होता है तो इसके चलते लोगों को दिक्कतें होती हैं. अब इससे निपटने के लिए आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था UIDAI ने लोगों को नई सुविधा दी है जिसके तहत आप बिना आधार सेंटर पहुंचे या लाइन में लगे बिना अपने पते की जानकारी आधार कार्ड पर बदलवा सकते हैं.
UIDAI ने ट्वीट करके दी जानकारी
UIDAI ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है कि कैसे आप बिना किसी चार्ज के आधार कार्ड में अपना एड्रेस घर बैठे बैठे बदलवा सकते हैं. इसके लिए प्रोसेस के बारे में भी जानकारी दी गई है.
कैसे बदलवाएं घर बैठे आधार में पता- यहां जानें
सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं और यहां My Adhaar टैब पर जाकर उसमें से Update your adhaar और फिर Update your address online पर क्लिक करें. इस प्रोसेस के बाद आपके स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा जिसमें Proceed update address पर क्लिक करें. इसके बाद एक और नया पेज खुलेगा जिसमें आधार नंबर और यूनीक कैप्चा डालकर ओटीपी के लिए क्लिक करें. इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा और इसके जरिए आपको लॉनइन करना होगा.
लॉगइन करने के बाद Update address via address proof का ऑप्शन दिखाई देने लगेगा और इस ऑप्शन को चुनकर आपको अपने नए एड्रेस की जानकारी भरनी होगी. यहां पर कुछ विशेष दस्तावेजों को अपलोड करना होगा और इसके लिए अपने मोबाइल फोन से कलर्ड फोटो क्लिक करें और बताई गई जरूरी जगह पर अपलोड कर दें.
इस प्रोसेस के बाद आपकी अर्जी का वेरिफिकेशन आपके द्वारा दिए गए डॉक्यूमेंट के जरिए और अन्य बातों के आधार पर होगा. ये सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद आधार कार्ड पर आपका एड्रेस बदल दिया जाएगा और UIDAI द्वारा जारी कर दिया जाएगा. नया आधार कार्ड आपको पोस्ट के जरिए कुछ दिन में मिल जाएगा.
ये भी पढ़ें
जानिए दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा को आज भी है किस बात का मलाल, खुद बताई ये बात
Stock Market में बड़ी गिरावट: सेंसेक्स 800 पॉइंट से ज्यादा गिरा, निफ्टी फिसलकर 9000 के पास पहुंचा
Air Asia ने कर्मचारियों की अप्रैल महीने की सैलरी में 20 फीसदी कटौती की-सूत्र