नई दिल्लीः वर्तमान समय में टैक्सी गाड़ियों का प्रचलन इस्तमाल में काफी हद तक बढ़ गया है. ज्यादातर शहरों में लोग ऑनलाउन टैक्सी कंपनियों से जुड़कर काफी कमाई भी कर रहे हैं. ओला ,उबर जैसी कंपनियां ज्यादातर शहरों में आसानी से लोगों के लिए उपलब्ध होती हैं. जिससे किसी को भी ऑनलाइन अपनी राइड बुक करने में आसानी होती है. वहीं इससे जुड़कर कई लोग काफी मुनाफा भी कमा रहे हैं.


ओला ,उबर जैसी कंपनियों से कैसे जुड़े


ज्यादातर बड़े शहरों में ओला ,उबर जैसी कंपनियां लोगों के लिए सेडान से लेकर बाइक तक की बुकिंग का ऑप्शन उपलब्ध करा रही हैं. आज के समय में इन टैक्सी सर्विस के जरिए एक शहरों से दूसरे शहर जाने की भी सुविधा मिल रही है. वहीं इन कंपनियां में कैब लगाकर आराम से व्यवसाय किया जा सकता है. कैब कंपनी ओला के साथ बिजनेस शुरु करना काफी आसान है बस आपको कुछ निर्देशों का पालन करनी होता है.


किस चीज की होगी जरूरत


ओला ,उबर जैसी कंपनियों से जुड़ने के लिए सबसे पहले वाहन की जरूरत होती है. इनसे जुड़ने के लिए आप कोई नई कार खरीद कर लगवा सकते हैं, या फिर अपनी रोज के इस्तेमाल में आने वाली कार को भी लगा सकते हैं. इसी के साथ ही आप खुद भी इन कारों को चला सकते हैं या फिर किसी ड्राइवर के जरिए इसे शुरु कर सकते हैं.


ओला या उबर से जुड़ने के लिए उस शहर में बने उनके ऑफिस पर जाकर संपर्क किया जा सकता है या फिर कॉल करके भी संपर्क किया जा सकता है. कंपनी से जुड़ने के लिए शुरुआत में कुछ डाक्यूमेंट भी जमा कराने होते हैं, जैसे की पहचान पत्र, पुलिस सत्यापन, पैन कार्ड. आधार कार्ड, बैंक स्टेटमेंट और ड्राइविंग लाइसेंस. इसके बाद आप इन टैक्सी कंपनी को सेवा दे सकते हैं.


कैसे होता है भुगतान


ओला कैब से एक यात्रा पूरी होने पर कंपनी बिल की कुल राशि का केवल 10% कमीशन अपने लिए रखती है. जिसकी गणना ओला ऐप खुद ही कर लेता है. इसके अलावा ओला कंपनी बोनस भी प्रदान करती है.


बता दें कि रात 12 बजे से दो बजे और दोपहर दो बजे से रात 12 बजे तक अति व्यस्त समय माना जाता है. जिस बीच अगर आपको कम से कम 5 अति व्यस्त बुकिंग के साथ 5 बुकिंग मिलती है, तो आपको 1700 रूपए एमबीजी (मिनिमम बिजनेस गारंटी) दिया जाता है. इसी के साथ ही बुकिंग ज्यादा मिलने पर बेनस की राशी बढ़ती जाती है.