HP Adhesives Ltd IPO: एक और कंपनी अपना आईपीओ लेकर बाजार में आ रही है जो 15 दिसंबर से खुलने जा रहा है. HP Adhesives Ltd का आईपीओ बुधवार यानी 15 दिसंबर को खुलेगा. और 17 दिसंबर तक निवेशक इस आईपीओ में आवेदन कर सकेंगे. 


IPO के डिटेल्स


HP Adhesives Ltd कंज्यूमर एडहेसिव और सीलैंट्स बनाने वाली कंपनी है. कंपनी ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड भी तय कर लिया है. 10 रुपये की फेस वैल्यू के साथ 262-274 रुपये का प्राइस बैंड आईपीओ के लिये तय किया गया है. 126 करोड़ रुपए के पब्लिक इश्यू में 46 लाख शेयरों की पेशकश की जा रही है. आईपीओ में 113.4 करोड़ रुपये के लिए 41.4 लाख नए शेयर और शेयरहोल्डर अंजना हरेश मोटवानी द्वारा 12.5 करोड़ रुपये तक जुटाने के लिए लगभग 4,57,000 शेयरों का ऑफर फॉर सेल शामिल है.


ये भी पढ़ें: WPI inflation in November: महंगाई से आम लोगों को राहत नहीं, नवंबर महीने में थोक मूल्य आधारित महंगाई दर 30 सालों के उच्चतम स्तर पर


इस इश्यू में 75 फीसदी QIB,15 फीसदी नॉन इंस्टीट्यूशनल बिडर्स और 10 फीसदी रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व रखा गया है. आईपीओ में आवेदन करने वाले निवेशक कम से कम 50 इक्विटी शेयरों और उसके बाद 50 शेयरों के मल्टीपल के लॉट साइज में आवेदन कर सकते हैं. रिटेल इनवेस्टर्स एक लॉट के लिए कम से कम 13,700 रुपये और 14 लॉट के लिए अधिकतम 1,91,800 रुपये का निवेश करना होगा. 


22 दिसंबर को शेयर अलॉट के आसार


22  दिसंबर को आईपीओ में आवेदन करने वाले निवेशकों को शेयर अलॉट कर दिये जायेंगे. HP Adhesives Ltd के शेयर बीएसई और एनएसई पर 27 दिसंबर को लिस्ट हो सकते हैं. कंपनी आईपीओ से मिले रकम से कैपिटल की जरूरतों और अपनी महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में नारंगी गांव स्थित अपनी मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी के विस्तार व इसके पास स्थिति एक अन्य प्लॉट पर अतिरिक्त यूनिट स्थापित करने में इस्तेमाल करेगी साथ ही मौजूदा प्रोडक्ट लाइन्स की क्षमता को भी बढ़ाया जाएगा. 


ये भी पढ़ें: Mutibagger Stock Tips: टाटा स्टील के शेयर खरीदने पर मिल सकता है 20% से ज्यादा रिटर्न, जानिए किस ब्रोकरेज ने दी खरीदने की सलाह


एचपी एडहेसिव्स एक मल्टी प्रोडक्ट, मल्टी कैटेगरी कंज्यूमर एडहेसिव्स और सीलैंट्स कंपनी है. भारत में 65 फीसदी के मार्केट शेयर के साथ कंज्यूमर एडहेसिव और सीलैंट्स में पिडिलाइट मार्केट लीडर है.  वहीं एचपी एडहेसिव का सॉल्वेंट्स में 17 फीसदी मार्केट शेयर है. 


कंपनी दे रही मुनाफा 


HP Adhesives Ltd को एक साल पहले हुए 4.7 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था जबकि वित्त वर्ष 2020- 21 में 10.1 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था.  इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू 95.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 118.2 करोड़ रुपये रहा. सितंबर, 2021 में समाप्त वित्त वर्ष 2021-22 की पहला छमाही में प्रॉफिट 3.1 करोड़ रुपये रहा जबकि एक साल पहले समान छमाही में 2.93 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था, वही इस दौरान रेवेन्यू 44.92 करोड़ रुपये से बढ़कर 70.51 करोड़ रुपये रहा है.