(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
HPCL Bonus Shares: एचपीसीएल के शेयरधारकों को मिलेगी बोनस शेयर्स की सौगात, 9 मई को कंपनी लेगी फैसला
HPCL Q4 Results: बीएसई पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक इससे पहले एचपीसीएल 2016 और 2017 में भी अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर जारी कर चुकी है.
HPCL Bonus Shares: सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनी हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड के शेयरधारकों के लिए खुशखबरी है. 9 मई 2024 को जब वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही के नतीजों पर मुहर लगाने के लिए कंपनी के बोर्ड की बैठक होगी तो इस बैठक में कंपनी अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर देने पर भी फैसला लेगी. कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज के पास रेग्यूलेटरी फाइलिंग में ये जानकारी दी है.
9 मई को कंपनी लेगी बोनस शेयर पर फैसला
वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही जनवरी से मार्च के लिए नतीजों को लेकर एचपीसीएल के बोर्ड की बैठक होगी. जिसमें नतीजों के साथ फाइनल इक्विटी डिविडेंड देने पर भी बोर्ड फैसला करेगी. एचपीसीएल ने स्टॉक एक्सचेंजों के पास दाखिल किए गए रेग्यूलेटरी फाइलिंग में ये जानकारी दी है कि एचपीसीएल की बोर्ड नतीजों, डिविडेंड के साथ बोनस शेयर देने पर भई विचार करेगी. बोनस शेयर देने के खातिर पात्रता रखने वाले शेयरहोल्डर्स की पहचान करने के लिए रिकॉर्ड डेट भी तय किया जाएगा.
एचपीसीएल पहले भी दे चुकी है बोनस शेयर्स
ये पहला मौका नहीं है कि एचपीसीएल बोनस शेयर पर फैसला लेने जा रही है. बीएसई पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक इससे पहले एचपीसीएल 2016 और 2017 में भी अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर जारी कर चुकी है. 2016 में कंपनी ने निवेशकों को 2 शेयर के बदले में एक बोनस शेयर देने का फैसला लिया था. तो 2017 में एक शेयर के एवज में 2 बोनस शेयर देने का फैसला लिया था.
एक साल में 100 फीसदी चढ़ा स्टॉक
इससे पहले सोमवार 6 मई 2024 के कारोबारी सत्र में एचपीसीएल का शेयर 3.86 फीसदी की गिरावट के साथ 513.65 रुपये पर क्लोज हुआ है. लेकिन पिछले एक साल में एचपीसीएल के शेयर ने अपने शेयरधारकों को जोरदार पैसा कमा कर दिया है. एक साल पहले स्टॉक 240 रुपये के करीब ट्रेड कर रहा था जो 595 रुपये का हाई भी इस अवधि में बना चुकी है. बीते एक साल में स्टॉक ने 102 फीसदी, और 6 महीने में 96 फीसदी का रिटर्न दे चुका है.
ये भी पढ़ें