Who is Pam Kaur: ग्लोबल बैंक HSBC के 160 सालों के इतिहास में पहली बार हुआ है कि बैंक ने किसी महिला को अपने चीफ टेक्निकल ऑफिसर (CFO) के तौर पर नियुक्त किया है. ये खबर इसलिए खास है कि 1865 में ये बैंक स्थापित हुआ था और तबसे लेकर अब यानी 159 साल में पहली बार किसी महिला को HSBC ने अपनी चीफ पोजीशन में से एक पोजीशन दी है.


ये खबर इसलिए भी खास है कि पैम कौर भारतीय मूल की पहली महिला हैं जिन्हें ये जिम्मेदारी दी गई है. पैम कौर ने भारत में पंजाब यूनिवर्सिटी से MBA किया है और अब ये ग्लोबल बैंकिंग क्षेत्र में अपना रुतबा बना रही हैं. इसके साथ ही पैम कौर ने उन महिलाओं की लिस्ट में अपना नाम शुमार कर लिया है जिन्होंने ग्लोबल बैंकिंग के क्षेत्र में दिग्गज पद हासिल किए हैं. 


दिग्गज बैंकों के हाई प्रोफाइल पोजीशन पर महिलाओं की भागीदारी बढ़ी


इस नियुक्ति के साथ ही पैम कौर Citi सीईओ जेन फ्रेजर, मॉर्गन स्टैनली CFO शेरोन येशाया, जेपी मॉर्गन की मैरी एर्डोज, मैरिएन लेक और जेनिफर पिप्सज़क के समकक्ष हो गईं. साफ है कि दिग्गज बैंकों के हाई प्रोफाइल पोजीशन पर महिलाओं की भागीदारी बढ़ रही है. अब एचएसबीसी ने पैम कौर को ये जिम्मेदारी देकर संकेत किया है कि महिलाओं को बड़े रोल में लाने की कोशिशें बढ़ रही हैं.


पैम कौर ने 2013 के अप्रैल में HSBC किया था जॉइन 


पैम कौर की उम्र इस समय 60 साल की है और उन्होंने साल 2013 की अप्रैल में HSBC को जॉइन किया था. इससे पहले वो डॉएश बैंक में कार्यरत थीं. उन्होंने रिस्क एंड कंप्लाइंस ग्रुप चीफ के रोल से लंबा सफर तय करते हुए सीएफओ के पद को हासिल किया. HSBC से पहले पैम कौर ने सिटी बैंक में रिस्क एंड ऑडिट पोजीशंस संभाली हैं. उन्होंने लॉयड्स बैंकिंग ग्रुप के साथ साथ रॉयल बैंक ऑफ स्कॉटलैंड को अपनी सेवाएं दी हैं.


हाल ही में नियुक्त किए गए HSBC के नए सीईओ एल्हेडेडरी ने उम्मीद जताई है कि पैम कौर के कार्यकाल में बैंक नई ऊंचाईयों को छुएगा और संस्थान में जेंडर इक्वॉलिटी (लैंगिग समानता) का रेश्यो भी बढ़ाया जाएगा.


ये भी पढ़ें


दिवाली 31 अक्टूबर या 1 नवंबर को, किस दिन सरकारी अवकाश होगा घोषित, CAIT की ये है कोशिश