Stock Market Closing On 9th September: आईटी स्टॉक्स में भारी खऱीदारी के चलते हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार हरे निशान में बंद हुआ है. हालांकि बाजार ने अपनी बढ़त गंवा दी. आज का कारोबार खत्म होने पर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 105 अंकों के उछाल के साथ 59,793 तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 34 अंकों की तेजी के साथ 17,833 अंकों पर बंद हुआ है. हालांकि सेंसेक्स दिन के अपने हाई से 326 अंक नीचे जा गिरा तो निफ्टी 127 नीचे आ गया. सेंसेक्स सुबह कारोबार में 60,000 के आंकड़े को पार कर गया था. 


सेक्टर का हाल
बैंक निफ्टी और निफ्टी आईटी में शानदार तेजी देखी गई. बैंक निफ्टी के 12 शेयर में 9 शेयर हरे निशान में तो 3 शेयर लाल निशान में बंद हुए. निफ्टी आईटी के 10 शेयरों में सभी 10 शेयर हरे निशान में बंद हुए. बैंकिंग आईटी के अलावा ऑटो, एफएमसीजी, मेटल्स, ऑयल एंड गैस सेक्टर में तेजी रही. वहीं कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, फार्मा, के अलावा मीडिया सेक्टर के शेयर में गिरावट देखी गई.  मिडकैप और स्मॉल कैप के शेयर भी तेजी के साथ बंद हुए. निफ्टी के 50 शेयरों में 26 शेयर हरे निशान बंद हुए तो 24 शेयर लाल निशान में बंद हुए. तो सेंसेक्स के 30 स्टॉक्स में केवल 14 शेयर हरे निशान में बंद हुआ वहीं 16 स्टॉक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. 


चढ़ने वाले शेयर्स
बाजार में चढ़ने वाले शेयरों पर नजर डालें तो टेक महिंद्रा 3.32 फीसदी, इंडसइंड बैंक 2.60 फीसदी, इंफोसिस 2.43 फीसदी, एचसीएल टेक 1.90 फीसदी, मारुति सुजुकी 1.83 फीसदी, एसबीआई 1.61 फीसदी, टीसीएस 1.50 फीसदी, विप्रो 1.01 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. 


ये भी पढ़ें-


Banking Rules: SBI और ICICI बैंक के अकाउंट होल्डर्स के खाते में होने चाहिए इतने पैसे? जानिए मिनिमम बैलेंस से जुड़े ये जरूरी नियम


FD Rates Hike: यह स्मॉल फाइनेंस अपने ग्राहकों को FD पर दे रहा 7.25% का रेट ऑफ इंटरेस्ट! जानें इसका लेटेस्ट ब्याज दर