Diwali 2021:  दिवाली से पहले बजार में रौनक लौट आई है. पिछले हफ्ते के गिरावट के बाद शेयर बाजार में नवंबर महीने के पहले कारोबारी दिन बाजार में तेजी लौटी. निवेशकों की जबरदस्त खरीदारी के चलते सेंसेक्स फिर से 60,000 अंकों के उपर जा पहुंचा है.आज सेंसेक्स 830 अंक चढ़कर 60,138.4 और निफ्टी 258 अंकों की उछाल के साथ 17,929 अंकों पर बंद हुआ है. 


बढ़ने वाले शेयर


बाजार में आज बैंक निफ्टी, आईटी शेयर, एफएमसीजी और फाइनैंशियल सेक्टर्स के तेजी देखी गई. IndusInd bank का शेयर 7.75 फीसदी चढ़कर 1228.35 रुपये, एसबीआई 2.62 फीसदी बढ़कर 515.55 रुपये एचडीएफसी 1.74 फीसदी की बढ़त के साथ 2893 रुपये पर हुआ. आईटी सेयरों में टीसीएस 2.31 फीसदी के बढ़त के साथ 3477 रुपये, इंफोसिस   1.89 फीसदी की उचाल के साथ 1699 रुपये पर बंद हुआ. सीमेंट स्टॉक में भी तेजी देखी गई. इतना ही नहीं पिछले हफ्ते की गिरावट के बाद स्मॉल कैप और मिड कैप में भी तेजी लौटी. 


मिडकैप शेयरों में Mindtree का शेयर 5.37 फीसदी की बढ़त के साथ 4733, गोडरेज प्रॉपर्टीज 5.02 फीसदी की बढ़त के साथ  2345 रुपये, COFORGE का शेयर 4.25 फीसदी की उछाल के साथ 5077.45 पर बंद हुआ. Dr Path Lab का शेयर भी शानदार बढ़त के साथ बंद हुआ है.  


गिरने वाले शेयर


गिरने वाले शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, वेस्ले, बजाज फिनसर्व और महिंद्रा एंड महिंद्रा शामिल है. वहीं मंगलवार का कारोबारी सत्र शेयर बाजार के लिये बेहद महत्वपूर्ण रहने वाला है, क्योंकि कल धनतरेस का त्योहार है.  


 


यह भी पढ़ें: 


Multibagger Stock Tips: इस मल्टीबैगर स्टॉक ने एक साल में हासिल की 210% बढ़त, क्या आप खरीदेंगे?


 


Multibagger Stock Tips: यह Penny स्टॉक एक साल में बना मल्टीबैगर, 1 लाख को बना दिया 41.97 लाख