FMCG Stocks: जानिए क्यों निवेशक कर रहे हिंदुस्तान यूनिलीवर, ब्रिटैनिया जैसी FMCG कंपनियों के शेयरों की शॉपिंग?
Share Market Update: पाम ऑयल के दामों में कमी के चलते हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL), गोदरेज कंज्यूमर ( Godrej Consumer), ब्रिटैनिया ( Britannia) जैसी एमएमसीजी कंपनियों के शेयरों में तेजी देखी जा रही है.
Palm Oil Price Cut Update: दिग्गज एफएमसीजी कंपनियों (FMCG Companies) के शेयरों में बुधवार के कारोबारी सत्र में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है. वजह है पाम आयल ( Palm Oil) के दामों में आई बड़ी गिरावट. दरअसल इंडोनेशिया ( Indonesia) द्वारा पाम ऑयल ( Palm Oil) के एक्सपोर्ट फिर से शुरू किए जाने के बाद से इंटरनेशनल मार्केट में पाम ऑयल के दामों में 35 फीसदी तक की गिरावट आ चुकी है. तो ग्लोबल मांग में भी कमी आई है जिसके चलते पाम ऑयल की कीमतों में गिरावट आई है. पाम ऑयल के दाम छह महीने के निचले स्तर पर आ चुके हैं. जिसका फायदा देश के एमएमसीजी कंपनियों को मिलता दिख रहा है.
FMCG स्टॉक्स में तेजी
पाम ऑयल के दामों में कमी के चलते हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL), गोदरेज कंज्यूमर ( Godrej Consumer), ब्रिटैनिया ( Britannia) जैसी एमएमसीजी कंपनियों के शेयरों में तेजी देखी जा रही है. HUL 2.50 फीसदी की तेजी के साथ 2,460 रुपये पर ट्रेड कर रहा है तो Brittania Industries 2.81 फीसदी की तेजी के साथ 3,760 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. Godrej Consumer Products 2.11% की तेजी के साथ 850 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है.
कंपनियों का बढ़ेगा मुनाफा
इससे पहले रूस और यूक्रेन युद्ध और इंडोनेशिया द्वारा पाम ऑयल के एक्सपोर्ट पर बैन लगाने के फैसले के चलते पाम ऑयल के दामों में तेजी के चलते एमएमसीजी कंपनियों ने अपने प्रोडक्ट्स के दाम बढ़ा दिए थे. तो इन कंपनियों ने प्रोडक्ट्स के पैकेज का वजन भी घटा दिया था. माना जा रहा है कि लागत बढ़ने का भार ये कंपनियों अपने कस्टमर पर पहले ही डाल चुकी हैं. पाम ऑयल के कमी के बावजूद ये कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स के दाम घटाने वालेी नहीं जिससे इनका मुनाफा बढ़ेगा. जिससे इन कंपनियों को वितीय नतीजें बेहतर रह सकते हैं इसलिए इन कंपनियों के शेयरों में खरीदारी देखी जा रही है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें