HUL Q1 Results: HUL ने पेश किए उम्मीद से बेहतर नतीजे, 14% की उछाल के साथ 2,391 करोड़ रुपये हुआ मुनाफा
HUL Q1 Results Update: इस तिमाही के दौरान कमोडिटी के दामों में उछाल की वजह महंगाई में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली है जिससे कंपनी के मार्जिन पर असर पड़ा है.
![HUL Q1 Results: HUL ने पेश किए उम्मीद से बेहतर नतीजे, 14% की उछाल के साथ 2,391 करोड़ रुपये हुआ मुनाफा HUL Q1 Results Net Profit Jumps 14% To 2391 Crores Rupees HUL Q1 Results: HUL ने पेश किए उम्मीद से बेहतर नतीजे, 14% की उछाल के साथ 2,391 करोड़ रुपये हुआ मुनाफा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/19/25181b4a7711671d980404e18f731c131658234312_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
HUL Q1 Results: देश की सबसे बड़ी एफएमसीजी कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर ( Hindustan Unilever) ने 2022-23 के पहली तिमाही के लिए बेहतर नतीजे पेश किए हैं. एचयूएल का मुनाफा पहली तिमाही में 13.85 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 2,391 करोड़ रुपये रहा है. तो कंपनी के रेवेन्यू में भी उछाल देखने को मिला है. सेल्स के जरिए हिंदुस्तान यूनिलीवर का रेवेन्यू इस तिमाही में 19.4 फीसदी बढ़कर 14,016 करोड़ रुपये रहा है. जबकि 2021-22 की पहली तिमाही में रेवेन्यू 11,730 करोड़ रुपये रहा था. वहीं कंपनी का इनकम 20 फीसदी बढ़कर 14,409 करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है जो बीते वर्ष की इसी तिमाही में 11,982 करोड़ रुपये रहा था.
हालांकि कंपनी का EBITA मार्जिन घटकर 23.2 फीसदी रहा है. दरअसल इस तिमाही के दौरान कमोडिटी के दामों में उछाल की वजह महंगाई में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली है जिससे कंपनी के मार्जिन पर असर पड़ा है. कंपनी के सीईओ और एमडी संजीव मेहता ने कहा कि इस चुनौतिपूर्ण माहौल में महंगाई में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है जिससे खपत में कमी आई है. बावजूद इसके कंपनी ने प्रदर्शन शानदार रहा है. उन्होंने कहा कि मार्जिन और बिजनेस मॉडल को बचाते हुए कंपनी ने बेहतर वित्तीय नतीजे पेश किए हैं.
संजीव मेहता के मुताबिक कमोडिटी दामों में कमी, सामान्य मानसून की भविष्यवाणी और सरकार द्वारा उठाये गए कदमों का एफएमसीजी सेक्टर पर अच्छा प्रभाव पड़ा है. HUL का मंगलवार के ट्रेडिंग सेशन में 0.57 फीसदी की तेजी के साथ 2,567 रुपये प्रति शेयर पर क्लोज हुआ है.
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)