HUL को चौथी तिमाही में हुआ मुनाफा, शुद्ध लाभ 2300 करोड़ के पार पहुंचा, जानें कितना मिलेगा डिविडेंड?
HUL Q4 Results: रोजमर्रा की जिंदगी में इस्तेमाल होने वाले प्रोडक्ट्स का उत्पादन करने वाली कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever Ltd) ने भी आज चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं.
HUL Q4 Results: रोजमर्रा की जिंदगी में इस्तेमाल होने वाले प्रोडक्ट्स का उत्पादन करने वाली कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever Ltd) ने भी आज चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. Q4 में HUL का मुनाफा 5 फीसदी बढ़ा है. बीते वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही को कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 5.34 फीसदी की ग्रोथ के साथ 2,307 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. कंपनी ने बुधवार को इस बारे में जानकारी दी है.
कितनी बढ़ी बिक्री से आय?
आपको बता दें कंपनी ने एक साल पहले जनवरी-मार्च की तिमाही में 2,190 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था. HUL ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही के दौरान उसकी बिक्री से आय 10.21 फीसदी के उछाल के साथ 13,468 करोड़ रुपये रही है जो एक साल पहले की समान अवधि में 12,220 करोड़ रुपये थी.
50,000 करोड़ का कारोबार करने वाली कंपनी बनी
HUL बीते वित्त वर्ष में 50,000 करोड़ रुपये कारोबार करने वाली कंपनी बन गई है. यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली एफएमसीजी कंपनी (FMCG Company) है.
कितना रहा कुल खर्च?
एचयूएल ने अपने वित्तीय परिणामों की घोषणा करते हुए कहा कि तिमाही के दौरान मात्रा के हिसाब से वृद्धि स्थिर रहने के बीच उसके कारोबार में 10 फीसदी तक बढ़ोतरी हुई. कंपनी का कर पूर्व मार्जिन मुद्रास्फीतिक दबाव के बावजूद 24.6 फीसदी रहा. वहीं, कुल खर्च 9,667 करोड़ रुपये के मुकाबले 10,782 करोड़ रुपये रहा.
कितना रहा शुद्ध लाभ?
आपको बता दें मार्च, 2022 को समाप्त पूरे वित्त वर्ष के लिए HUL का एकीकृत शुद्ध लाभ 11.16 फीसदी बढ़कर 8,892 करोड़ रुपये हो गया है जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष में कंपनी ने 7,999 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था. वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी की परिचालन आय 51,472 करोड़ रुपये थी. यह इससे पिछले वित्त वर्ष के 46,269 करोड़ रुपये से 11.24 फीसदी ज्यादा है.
2144 के लेवल पर है कंपनी का शेयर
HUL के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) और प्रबंध निदेशक संजीव मेहता ने कहा, ‘‘हम चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भी प्रतिस्पर्धी रूप से बढ़े हैं. मुझे इस बात की खुशी है कि हम इस वित्त वर्ष में 50,000 करोड़ रुपये का कारोबार करने वाली कंपनी बन गए हैं.’’ वित्त वर्ष 2021 -22 में निवेशकों को प्रति शेयर 34 रुपये का डिविडेंड मिलेगा. एचयूएल के शेयरों की फेस वैल्यू एक रुपये है. BSE में बुधवार को एचयूएल का शेयर (HUL Share Price) 2,144.25 रुपये पर बंद हुआ, जो पिछले बंद भाव से 0.18 फीसदी कम है.
IRCTC दे रहा मेघालय घूमने का मौका, 6 दिन का होगा टूर, होटल की व्यवस्था होगी फ्री, चेक करें डिटेल्स