जिन व्यक्तिगत आयकरदाताओं ने अभी तक इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल नहीं किया है वे जल्दी करें क्योंकि रिटर्न दाखिल करने में सिर्फ तीन दिन ही बचे हैं. बता दें कि वित वर्ष 2019-20 के लिए आईटीआर दाखिल करने की अंतिम तिथी को सरकार ने 10 जनवरी 2021 तक के लिए बढ़ा दिया था. वहीं वित मंत्रालय द्वारा जारी बयान में कहा गया था कि कंपनियों के लिए रिटर्न दाखिल करने की समयसीमा को भी 15 दिन बढ़ाकर 15 फरवरी तक कर दिया  है. आईटीआर फाइल करने की तारीख अब आगे और बढ़ने की संभावना काफी कम है इसलिए आप जल्द से जल्द इसे भर दें.


बार-बार बढ़ाई गई है ITR दाखिल करने की समय सीमा


बता दें कि कोरोना की वजह से बार-बार आयकर रिटर्न फाइल करने की समयसीमा बढाई गई है. पहले  रिटर्न भरने की समयसमी 31 जुलाई थी. जिसे कोरोना संकट को देखते हे 31 नवंबर किया गया. बाद में इसे फिर से बढ़ाकर 31 दिसबंर कर दिया गया था. वहीं जिन कंपनियों के आईटीआर का ऑडिट अनिवार्य है, उनके लिए पहले ही समयसीमा 31 जनवरी तय की गई थी इसे भी अब बढ़ाकर 15 फरवरी कर दिया गया है.


4 जनवरी तक 5 करोड़ से ज्यादा आयकर रिटर्न दाखिल हुए


 बता दें कि वित्त वर्ष 2019-20 के लिए 4 जनवरी तक 5 करोड़ से ज्यादा आयकर रिटर्न दाखिल किए जा चुके हैं. ये बात आयकर विभाग द्वारा बताई गई है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के मुताबिक, ‘ आकलन वर्ष 2020-21 के लिए चार जनवरी 2021 तक 5.01 करोड़ से ज्यादा आईटीआर दाखिल किए गए हैं.’ बता दें कि वित्त वर्ष 2018-19 के लिए आईटीआर दाखिल करने की समयसीमा 31 अगस्त थी जिसके लिए 5.63 करोड़ से ज्यादा आयकर रिटर्न दाखिल किए गए थे.


 आईटीआर फाइल करने में कुछ मिनट ही लगते हैं. अगर आपने अब तक इसे नहीं भरा है तो हम आपको बता रहे हैं कि कैसे इसे मिनटों में भरा जा सकता है.


आईटीआर फॉर्म भरते समय इन चीजों का रख लें अपने पास
ITR फाइल करने के लिए अपना PAN, Aadhaar, बैंक अकाउंट नंबर, इन्वेस्टमेंट डिटेल्स और उसके प्रूफ/सर्टिफिकेट, फॉर्म 16, फॉर्म 26 AS वगैरह अपने पास निकाल कर रख लें. आप जो डिटेल भरेंगे उसके लिए ये सब जानकारियां काम आएंगी.


सही फॉर्म चुनें


आपको अपने लिए सही फॉर्म का चयन करना होगा.


आपको यह पता होना चाहिए कि आपको कौन सा फॉर्म भरना है.


जैसे कि ITR 1 ‘सहज’ फॉर्म उनके लिए है जिनकी कुल आय 50 लाख रुपये तक है. उन्हें सैलरी, एक हाउस प्रॉपर्टी से किराया, सेविंग्स अकाउंट पर हासिल ब्याज आदि के जरिए कुल 50 लाख रुपये सालाना तक आमदनी होती है.


ये भी पढ़ें


आजादी के बाद इकनॉमी सबसे बड़ी गिरावट की ओर, चालू वित्त वर्ष में जीडीपी 7.7 फीसदी घटेगी


Highest Paid CEO: क्या आप जानते हैं देश में किस सीईओ को सबसे ज्यादा सैलरी मिलती है? तनख्वाह सुनकर होश उड़ जाएंगे