Hurun Global 500 List: एचसीएल, विप्रो सहित 12 कंपनियों ने हुरुन ग्लोबल 500 की लिस्ट में बनाई जगह
हुरुन ग्लोबल 500 की लिस्ट में 12 भारतीय कंपनियों में विप्रो लिमिटेड, एशियन पेंट्स लिमिटेड और HCL टेक्नोलॉजीज लिमिटेड आदि शामिल हुई हैं. वहीं आईफोन निर्माता कंपनी एपल दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी है.
वर्ल्ड की टॉप 500 मूल्यवान कंपनियों में भारत की 12 कंपनियों ने जगह बनाई है. दरअसल 2021 के लिए हुरुन ग्लोबल 500 की लिस्ट में 12 भारतीय कंपनियों में विप्रो लिमिटेड, एशियन पेंट्स लिमिटेड और एचसीएल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड आदि शामिल हुई हैं. बता दें कि घरेलू कंपनियों में मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे ऊपर है.
वहीं दुनिया की 500 सबसे मूल्यवान फर्मों की लिस्ट में से 48 कंपनियां बाहर हो गई हैं इनमें आईटीसी लिमिटेड भी शामिल है.
घरेलू कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज नंबर 1 बनी
हुरुन लिस्ट के मुताबिक इंडियन कंपनियों में टीसीएस और एचडीएफसी बैंक दूसरे और तीसरे पायदान पर हैं. हुरुन की टॉप 500 की लिस्ट में भारत की घरेलू कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे ऊपर है. बता दें कि रिलायंस की वैल्यू में इस साल 11 फीसदी का इजाफा हुआ है. और इसे 18.8 हजार करोड़ डॉलर (13.98 लाख करोड़ रुपये) की पूंजी के साथ लिस्ट में 57वां स्थान मिला है. वहीं टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड ,टीसीएस की पूंजी एक वर्ष में 18 फीसदी से बढ़कर 16.4 हजार करोड़ डॉलर (12.2 लाख करोड़ रुपये) हो गई है. वहीं बात करें एचडीएफसी बैंक की पूंजी की तो ये 11.3 हजार करोड़ डॉलर यानी 8.40 लाख करोड़ रुपये बताई गई है.
हुरुन की 500 लिस्ट में से 48 कंपनिया हुई बाहर
वहीं इस बार टॉप 500 मूल्यवान कंपनियों की लिस्ट में से 48 फर्मों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. बाहर की गई कंपनियों में आईटीसी भी शामिल है. बता दें कि आईटीसी को साल 2020 की लिस्ट में 480वां स्थान मिला था.
आईफोन निर्माता कंपनी एपल दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी बनी
दुनिया की टॉप 6 मूल्यवान कंपनियां Apple, Microsoft, Amazon, Facebook और Tencent की पोजिशन बरकरार है. आईफोन निर्माता कंपनी एपल 2.44 लाख करोड़ डॉलर पूंजी के साथ दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी बनी हुई है. वहीं माइक्रोसॉफ्ट ने 2.11 लाख करोड़ डॉलर, अमेजन ने 1.8 लाख करोड़ डॉलर और अल्फाबेट ने 1.7 लाख करोड डॉलर की पूंजी के साथ जगह बनाई है.
ये भी पढ़ें
PPF के साथ VPF और NSC भी हैं निवेश के अच्छे विकल्प, इनमें क्या है खास, जानें