Hurun Rich List 2024: हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2024 (Hurun Rich List 2024) ने देश के अरबपतियों की लिस्ट जारी कर दी है. देश के सबसे अमीर व्यक्ति का ताज अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) को मिला है. मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) को पीछे छोड़ते हुए वह देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन बन गए हैं. वहीं इस लिस्ट में 21 साल के एक लड़के ने भी अपनी जगह बनाई है. जेप्टो के सह-संस्थापक कैवल्य वोहरा (Youngest Indian On Hurun Rich List 2024) सबसे कम उम्र के अरबपति बन गए हैं. उनकी कुल संपत्ति 3,600 करोड़ रुपये की है. मात्र 21 साल के कैवल्य वोहरा (Kaivalya Vohra) ने साल 2021 में जैप्टो की स्थापना की थी. वहीं इसी कंपनी के एक और को-फाउंडर आदित पालिचा भारत के दूसरे सबसे कम उम्र के अरबपति बन गए हैं. वह केवल 22 साल के हैं.
साल 2021 में की Zepto की शुरुआत
कैवल्य वोहरा और आदित पालिचा दोनों स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के छात्र थे, मगर अपने उद्यमिता के सपने को पूरा करने के लिए दोनों ने कंप्यूटर साइंस का कोर्स को बीच में ही छोड़ दिया था. इसके बाद देश में कोरोना महामारी के दौरान जरूरी चीजों की डिलीवरी की बढ़ती मांग को देखते हुए साल 2021 में क्विक डिलीवरी ऐप जेप्टो की स्थापना की. इस सेक्टर में अमेजन, स्विगी इंस्टामार्ट, ब्लिंकिट और टाटा ग्रुप की बिगबास्केट जैसी कई कंपनियां पहले से मौजूद थी.
हर 5 दिन भारत में जुड़े 5 अरबपति
हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2024 के मुताबिक पिछले साल भारत हर पांच दिनों में एक नया व्यक्ति अरबपति बना है. हुरुन इंडिया के फाउंडर और चीफ रिसर्चर अनस रहमान जुनैद (Anas Rahman Junaid) ने कहा है कि भारत ने वेल्थ क्रिएशन के मामले में दुनिया के कई देशों को पीछे छोड़ते हुए ट्रिपल सेंचुरी जड़ी है. साल 2023 में भारत में कुल 75 नए अरबपति जोड़े हैं. हुरुन इंडिया रिच लिस्ट में 386 अरबपतियों के साथ मुंबई पहले स्थान पर है. वहीं दिल्ली इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर है जहां कुल 217 अरबपति रहते हैं. लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैदराबाद का नाम आता है. यहां 104 अरबपति रहते हैं.
ये भी पढ़ें-
Air Fare Hike: दशहरा-दिवाली के दौरान हवाई सफर करने पर कटेगी जेब, इन रूट्स पर महंगा हुआ टिकट