Hurun India Rich List: नए अरबपति बनने के मामले में 2023 में भारत ने जड़ा ट्रिपल सेंचुरी, 5 दिन में बना एक नया बिलेनियर
Hurun India Rich List 2024: चीन में अरबपतियों की संख्या में 25 फीसदी की गिरावट आई है जबकि भारत में अरबपतियों की संख्या में 29 फीसदी का उछाल आया है.
![Hurun India Rich List: नए अरबपति बनने के मामले में 2023 में भारत ने जड़ा ट्रिपल सेंचुरी, 5 दिन में बना एक नया बिलेनियर Hurun India Rich List 2024 Says India Minted A New Billionaire In Every 5 Days In 2023 Billionaire Count Crosses Triple Century Hurun India Rich List: नए अरबपति बनने के मामले में 2023 में भारत ने जड़ा ट्रिपल सेंचुरी, 5 दिन में बना एक नया बिलेनियर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/29/ae3bcef9b0c2678e07c5131a6c30f2bf1724935182096267_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hurun India Rich List 2024: बीते साल में भारत में हर दिनों में एक अरबपति तैयार हुए हैं. इसके बाद भारत में अरबपतियों की संख्या बढ़कर 334 हो गई है. हुरुन इंडिया ने भारत में अरबपतियों की जो सूची जारी की है उसके मुताबिक 2023 में भारत ने 75 नए अरबपति जोड़े हैं. हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2024 (Hurun India Rich List 2024) के मुताबिक पिछले 13 सालों में जब से उसने अरबपतियों की सूची जारी करना शुरू किया है भारत में अरबपतियों की संख्या में 6 गुना बढ़ोतरी हुई है.
हर 5 दिन में एक नया अरपति तैयार हो रहा
हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2024 ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि 2023 में भारत में हर पांच दिनों में एक नया अरबपति जोड़ा है. इस लिस्ट पर हुरुन इंडिया के फाउंडर और चीफ रिसर्चर अनस रहमान जुनैद (Anas Rahman Junaid) ने कहा, वेल्थ क्रिएशन के ओलम्पिक्स में भारत ने गोल्ड हासिल किया है. अरबपतियों की संख्या के मामले में भारत ने ट्रिपल सेंचुरी जड़ा है. सभी 20 सेक्टर्स ने इस लिस्ट में नए चेहरे जोड़े हैं. टॉप 20 सेक्टर्स में में नए चेहरे है जो भारत में उद्यमीता की ऐसे जोश का परिचायक है जो थमने का नाम नहीं ले रहा है.
चीन में घटी तो भारत में बढ़ गई अरबपतियों की संख्या
अनस रहमान जुनैद ने कहा, भारत एशिया में वेल्थ क्रिएशन के इंजन के तौर पर उभरा है. चीन में अरबपतियों की संख्या में 25 फीसदी की गिरावट आई है जबकि भारत में अरबपतियों की संख्या में 29 फीसदी का उछाल आया है. हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2024 में पहली बार 1539 नए लोग शामिल हुए हैं जिसमें फैमिली-रन बिजनेस से लेकर स्टार्टअप्स फाउंडर्स और प्राइवेट इक्विटी इंवेस्टर्स, एंजेल इंवेस्टर्स, अलग पीढ़ी के लीडर्स, फिल्म स्टार्स और कई और शामिल हैं.
मुंबई में रहते हैं 386 अरबपति
हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2024 के मुताबिक 17 नए अरबपतियों के साथ हैदराबाद ने बेंगलरु को पहली बार पीछे छोड़कर अरबपति रेसिडेंट्स के मामले में तीसरे स्थान पर आ गया है. हुरुन इंडिया रिच लिस्ट में 386 अरपतियों के साथ मुंबई पहले स्थान पर है. इसके बाद नई दिल्ली की बारी आती है जहां 217 अरबपति रेसिडेंट्स है. हैदराबाद 104 के साथ तीसरे स्थान पर है. मुंबई ने 2023 में 66 नए अरबपति जोड़े हैं.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)