Hurun India Rich List: इस बार की हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2024 (Hurun India Rich List) में 102 एनआरआई (NRI) को जगह दी गई है. इस लिस्ट की सबसे खास बात यह है कि भारत से जाकर इन एनआरआई में से ज्यादातर ने विदेशों में अपने दम कारोबार खड़ा किया है. लिस्ट के अनुसार, भारतीयों को विदेश में बसने के लिए सबसे उपयुक्त देश अमेरिका लगता है. इसके बाद यूएई और यूनाइटेड किंगडम का नंबर आता है. 


गोपीचंद हिंदुजा एंड फैमिली की संपत्ति 192,700 करोड़ रुपये


हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2024 के अनुसार, लंदन में रहने वाले गोपीचंद हिंदुजा एंड फैमिली (Gopichand Hinduja) सबसे अमीर एनआरआई हैं. इनकी संपत्ति 192,700 करोड़ रुपये आंकी गई है. इसके बाद आर्सेलर मित्तल (ArcelorMittal) के मालिक लक्ष्मी निवास मित्तल (Lakshmi Niwas Mittal) का नंबर आता है. वह भी ब्रिटेन के ही रहने वाले हैं. साथ ही लंदन निवासी वेदांता रिसोर्स (Vedanta) के मालिक अनिल अग्रवाल एंड फैमिली (Anil Agarwal) इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर रहे हैं. लिस्ट में शामिल 79 फीसदी एनआरआई के पास सेल्फ मेड बिलेनियर होने का तमगा हासिल है. सबसे ज्यादा 46 एनआरआई अमेरिका में बसे हैं. 


ये हैं 10 सबसे रईस नॉन रेजिडेंट इंडियन 



  1. गोपीचंद हिंदुजा एंड फैमिली - 192700 करोड़ (लंदन)

  2. लक्ष्मी निवास मित्तल एंड फैमिली - 160900 करोड़ (लंदन) 

  3. अनिल अग्रवाल एंड फैमिली - 111400 करोड़ (लंदन)

  4. शपूर पलोनजी मिस्त्री - 91400 करोड़ (मोनाको)

  5. जय चौधरी - 88600 करोड़ (सैन जोस)

  6. श्रीप्रकाश लोहिया - 73100  करोड़ (लंदन) 

  7. विवेक चंद सहगल एंड फैमिली - 62600 करोड़ (दुबई)

  8. यूसुफ अली एमए - 55000 करोड़ (अबू धाबी)

  9. राकेश गंगवाल एंड फैमिली - 37400 करोड़ (मियामी)

  10. रोमेश टी वाधवानी - 36900 करोड़ (पालो एल्टो)


भारत में अरबपतियों की संख्या बढ़कर 334 हुई 


हुरुन के अनुसार, भारत में अरबपतियों की संख्या बढ़कर 334 हो गई है. साल 2023 में भारत में हर 5 दिन में एक नया अरबपति बना है. चीन में अरबपतियों की संख्या में 25 फीसदी गिरावट आई है जबकि भारत में यह आंकड़ा 29 फीसदी उछला है. हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2024 में पहली बार 1539 नए लोग शामिल हुए हैं. लिस्ट के मुताबिक, 17 नए अरबपतियों के साथ हैदराबाद ने बेंगलुरु को पहली बार पीछे छोड़कर तीसरा स्थान हासिल कर लिया है. लिस्ट में 386 अरपतियों के साथ मुंबई पहले स्थान पर है. इसके बाद नई दिल्ली की बारी आती है, जहां 217 अरबपति रहते है. हैदराबाद 104 के साथ तीसरे स्थान पर है. मुंबई ने 2023 में 66 नए अरबपति जोड़े हैं. 


ये भी पढ़ें 


Nifty 50: इसी फाइनेंशियल ईयर में 26800 के पार निकलेगा निफ्टी, ब्याज दरों में कटौती-फेस्टिव सीजन से उम्मीद