Hurun India Consumer Survey: हुरून इंडिया ने इंडियन लग्जरी कंज्यूमर सर्वे का तीसरा एडिशन जारी कर दिया है. इस सर्वे में भारतीय करोड़पतियों के पसंदीदा ब्रांड, उनकी खरीदारी की आदतें और लाइफस्टाइल ट्रेंड पर रोशनी डाली गई है. इसके लिए 150 भारतीय करोड़पति की विभिन्न प्रोडक्ट्स और सर्विसेज को लेकर राय जानी गई. सर्वे में पुरुष और महिलाएं भी शामिल किए गए. इन सभी की संपत्ति कम से कम 8 करोड़ रुपये और औसत उम्र 32 साल है. 


पिछले एक साल में ज्यादा सुखी हुए दौलतमंद  


हुरून इंडिया (Hurun Indian) के सर्वे के मुताबिक, 39 फीसदी करोड़पति ईवॉलेट या यूपीआई का इस्तेमाल पेमेंट्स के लिए करते हैं. ज्यादातर ने खुद को पिछले साल के मुकाबले ज्यादा खुश बताया. वह अब निवेश में जोखिम नहीं उठा रहे. लगभग एक तिहाई करोड़पति मानते हैं कि अच्छी कंपनी बनाकर वह अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों को पूरा कर रहे हैं. लगभग 20 फीसदी करोड़पति अपने बच्चों को पढ़ाई के लिए विदेश भेजना चाहते हैं. 


रोलेक्स, लुई वितॉ और गुची इनके पसंदीदा ब्रांड 


हुरून रिसर्च इंस्टिट्यूट (Hurun Research Institute) की रिपोर्ट के मुताबिक, लगभग एक चौथाई करोड़पति 3 साल से भी काम समय में अपनी कार बदल लेते हैं. इनकी प्राथमिकता ऑडी, लैम्बोर्गिनी और एस्टन मार्टिन है. ये लोग ताज, हयात और मैरियट में रुकना और खाना पसंद करते हैं. साथ ही एमिरेट्स के जहाजों से उड़ना चाहते हैं. इन लोगों का मन ट्रेवलिंग में लगता है और ज्वेलरी कलेक्शन इनकी पहली प्राथमिकता है. इन लोगों को सबसे ज्यादा रोलेक्स की घड़ियां पसंद हैं. लुई वितों और गुची इनके पसंदीदा फैशन ब्रांड हैं.  


लग्जरी ब्रांड के लिए भारत का बाजार फैलेगा 


हुरून इंडिया के एमडी एवं चीफ रिसर्चर अनस रहमान जुनैद ने बताया कि 2022 की रिपोर्ट के अनुसार, देश में लगभग 7 लाख करोड़पति हैं. अगले 5 साल में यह नंबर 75 फीसदी बढ़ने वाला है. इससे भारत में लग्जरी ब्रांड के लिए कई मौके आने वाले हैं. साल 2023 के सर्वे में कारोबारी, रियल एस्टेट मालिक, बड़ी सैलरी वाले, स्टॉक मार्केट दिग्गज और न्यू मिडिल क्लास को शामिल किया गया है. ये सभी अपने इनवेस्टमेंट पोर्टफोलियो में डायवर्सिफिकेशन करना चाहते हैं. इस साल अमीरों का रुझान रियल एस्टेट और स्टॉक्स की तरफ ज्यादा रहने वाला है.


ये भी पढ़ें 


Anant Radhika Wedding: अनंत और राधिका की प्री वेडिंग सेरेमनी से पहले अन्न सेवा शुरु, 51 हजार लोगों को न्योता