Hyuandai Export Increased: व्हीकल मैन्यूफैक्चरर हुंडई मोटर इंडिया ने बीते साल यानी 2021 में भारत से अपने एसयूवी कार Creta की कुल 32,799 यूनिट का एक्सपोर्ट किया. कंपनी ने बताया कि बीते साल के दौरान क्रेटा की विदेशी बाजार में बिक्री सालाना आधार पर 26.17 फीसदी बढ़ गई. वर्ष 2020 में कंपनी ने 25,995 यूनिट का एक्सपोर्ट किया था. कंपनी ने इस दौरान एसयूवी की कुल 42,238 यूनिट का एक्सपोर्ट किया.
हुंडई ने कहा कि क्रेटा भारत से सबसे अधिक निर्यात की जाने वाली एसयूवी है, जो कंपनी को विदेशी बाजारों में भी सबसे पसंदीदा एसयूवी ब्रांडों में से एक बनाती है. वाहन विनिर्माता कंपनी ने क्रेटा के अलावा बीते वर्ष अपनी एसयूवी कार वेन्यू की 7,698 यूनिट और अल्कजार की 1,741 यूनिट का एक्सपोर्ट किया.
हुंडई ने कुल मिलाकर साल 2021 के दौरान 1,30,380 यूनिट का एक्सपोर्ट किया. कंपनी के निर्यात में सेमीकंडक्टर की कमी और महामारी से पैदा हुई मुश्किलों के बावजूद साल 2020 के मुकाबले 31.8 फीसदी की वृद्धि हुई है. कंपनी वर्तमान में अफ्रीका, पश्चिम एशिया, लैटिन अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और एशिया प्रशांत के लगभग 85 देशों में अपने व्हीकल्स का निर्यात करती है.
Creta का वेटिंग पीरियड है लंबा
दक्षिण कोरियाई कंपनी हुंडई की क्रेटा (Creta) बाजार में सर्वाधिक बिकने वाली SUV कारों में शुमार हैं. इस कार की एंट्री-लेवल ई-ट्रिम के लिए नौ महीने से अधिक का इंतजार करना पड़ सकता है. इसके अलावा अगर देखा जाए तो एसयूवी कारों में किआ सॉनेट और सेल्टोस का वेटिंग पीरियड ज्यादा है. वेरिएंट के आधार पर यह छह महीने तक हो सकता है.
ये भी पढ़ें