Hyundai Motor IPO: दक्षिण कोरिया (South Korea) की ऑटोमोबाइल कंपनी हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) का आईपीओ 14 अक्टूबर को खुलने की उम्मीद है. कंपनी आईपीओ के जरिए 25000 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है. सरकारी क्षेत्र की इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी (LIC) के 21000 करोड़ रुपये के भी बड़ा हुंडई मोटर इंडिया का आईपीओ होगा जो कि भारतीय शेयर बाजार के इतिहास का सबसे बड़ा आईपीओ साबित होगा. 


14-16 अक्टूबर तक खुला रहेगा IPO!


शेयर बाजार की रेगुलेटर सेबी ने मार्केट शेयर के हिसाब से देश की दूसरी सबसे बड़ी पैसेंजर कार कंपनी हुंडई मोटर को आईपीओ लाने की मंजूरी दे दी है. हुंडई मोटर को सेबी ने ऑब्जर्वेशन लेटर जारी कर दिया है. हुंडई मोटर का आईपीओ 14 अक्टूबर सोमवार को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 16 अक्टूबर तक निवेशक आईपीओ में आवेदन कर सकेंगे. अगले हफ्ते कंपनी आईपीओ के प्राइस बैंड की घोषणा कर सकती है. 


OFS के जरिए जुटाया जाएगा पैसा 


हुंडई मोटर ने रेगुलेटर के पास जो ड्रॉफ्ट पेपर दाखिल किया था उसके मुताबिक कंपनी पूरी तरह ऑफर फॉर सेल के जरिए आईपीओ में पैसे जुटाएगी. इस ऑफर फॉर सेल में 142,194,700 शेयर्स प्रमोटर कंपनी हुंडई मोटर कंपनी की ओर से ऑफर किया जाएगा. आईपीओ प्राइस के हिसाब से हुंडई मोटर इंडिया को 18-20 बिलियन डॉलर वैल्यूएशन मिलने की उम्मीद है.  28 बिलियन डॉलर तक आंका जा रहा है. 


मारुति के बाद हुंडई का स्थान


पैसेंजर गाड़ियां बेचने के मामले में मारुति सुजुकी के बाद हुंडई मोटर इंडिया दूसरे स्थान पर रही थी. इस सेगमेंट में कंपनी के पास करीब 15 फीसदी मार्केट शेयर है. प्रस्तावित आईपीओ को लेकर जो वैल्यू आंका जा रहा है उसके मुताबिक हुंडई मोटर इंडिया घरेलू शेयर बाजार में दूसरी लिस्टेड ऑटोमोबाइल कंपनियां महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज ऑटो, हीरो मोटोकॉर्प, आईशर मोटर्स से भी आगे निकल जाएगी. ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के बाद हुंडई दूसरी ऑटोमाबाइल कंपनी है जो 2024 में अपना आईपीओ लेकर आ रही है.  


शेयर बाजार में उठापटक 


हालांकि हुंडई मोटर अपना आईपीओ तब लॉन्च करने जा रही है जब ईरान-इजरायल के बीच तनाव के चलते दुनियाभर के शेयर बाजारों में तेज गिरावट देखी जा रही है. भारतीय शेयर बाजार में भी गुरुवार 3 अक्टूबर को तेज गिरावट देखने को मिली है और सेंसेक्स 1770 अंक या 2.10 फीसदी और निफ्टी 550 अंक या 2.12 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है.   


ये भी पढ़ें 


UPS Update: केंद्रीय कर्मचारियों को त्योहारी सीजन में मिलेगी खुशखबरी! यूनिफाइड पेंशन स्कीम को लेकर 15 अक्टूबर तक जारी हो सकता है नोटिफिकेशन!