हुंडई मोटर इंडिया का आईपीओ 15 अक्टूबर को खुलेगा, प्राइस बैंड-लॉट साइज से GMP तक सब जानें
Hyundai Motor India IPO: हुंडई मोटर इंडिया का आईपीओ 15 अक्टूबर से खुलेगा और प्राइस बैंड-लॉट साइज से लेकर जीएमपी तक की पूरी जानकारी आपको यहां मिल सकती है.
Hyundai Motor India IPO: देश का सबसे बड़ा आईपीओ आने में केवल आज का दिन बाकी है और इसे लाने वाली कंपनी है हुंडई मोटर इंडिया. हुंडई मोटर इंडिया का आईपीओ 15 अक्टूबर मंगलवार को आम निवेशकों के लिए खुलने जा रहा है और आज से ये एंकर निवेशकों के लिए खुल जाएगा. हुंडई देश की बड़ी कार निर्माता कंपनियों में से एक है. इस आईपीओ के जरिए कंपनी की योजना 27,870 करोड़ रुपये जुटाने की है और इस लिहाज से यह देश का अब तक सबसे बड़ा आईपीओ होगा. हुंडई मोटर इंडिया, मारुति सुजुकी इंडिया के बाद देश की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी है.
ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) का क्या है हाल
जीएमपी के लिहाज से देखें तो हुंडई मोटर इंडिया आईपीओ का जीएमपी 75 रुपये प्रति शेयर पर है और इसी को आधार मानते हुए शेयर की लिस्टिंग 2035 रुपये प्रति शेयर पर हो सकती है जो कि 3.83 फीसदी पर है.
जानिए प्राइस बैंड और लॉट साइज
- कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक आईपीओ 15 अक्टूबर से लेकर 17 अक्टूबर तक रिटेल निवेशकों के लिए खुला रहेगा.
- इसका प्राइस बैंड 1865 रुपये से लेकर 1960 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।
- हुंडई मोटर इंडिया के एक लॉट में सात शेयर होंगे.
- यह पूरा आईपीओ ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) होगा.
- आईपीओ के बाद कंपनी की हिस्सेदारी 100 फीसदी से घटकर 82.50 परसेंट हो जाएगी.
कंपनी ने अपने एलिजिबिल एंप्लाइज के लिए 77,84,00 शेयर रिजर्व किए हैं और उन्हें 186 रुपये प्रति शेयर की छूट दे रही है. बाकी में से इसने क्यूआईबी के लिए 50 फीसदी से ज्यादा, एचएनआई के लिए 15 फीसदी और रिटेल निवेशकों के लिए 35 फीसदी से ज्यादा शेयर एलोकेट नहीं किए हैं.
क्या होता है OFS
इस आईपीओ के जरिए जुटाया गया सारा पैसा कंपनी के निवेशकों या प्रवर्तकों के पास जाएगा. हुंडई मोटर इंडिया के पास देश में 1377 सेल्स आउटलेट्स और 1561 सर्विस आउटलेट्स हैं. इसके आईपीओ से पहले साल 2022 में आया 21,000 करोड़ रुपये का भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का आईपीओ देश का सबसे बड़ा आईपीओ था.
ये भी पढ़ें
Diwali 2024: कर्मचारियों की मेहनत को कंपनी का सलाम, दीवाली गिफ्ट में बांटीं कारें और बाइक