Hyundai Motor India IPO: भारतीय शेयर बाजार के इतिहास के सबसे बड़े आईपीओ लेकर आने वाले ऑटोमोबाइल कंपनी हुंडई मोटर इंडिया के लिए राहत की खबर है. हुंडई मोटर इंडिया का 27870 करोड़ रुपये का महा-आईपीओ पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया है. बीएसई के डेटा के मुताबिक दोपहर 1.57 बजे तक आईपीओ 2.09 गुना भर चुका है. आज गुरुवार 17 अक्टूबर, 2024 आईपीओ में आवेदन करने का आखिरी दिन है.
बीएसई के डेटा के मुताबिक हुंडई मोटर इंडिया के महा-आईपीओ के पूरी तरह सब्सक्राइब होने में संस्थागत निवेशकों का बड़ा योगदान रहा है. संस्थागत निवेशकों (Qualified Institutional Buyers) का कैटगरी 6.23 गुना भर चुका है. हालांकि गैर-संस्थागत निवेशकों का कैटगरी और रिटेल निवेशकों के कैटगरी के निवेशकों की ओर से फीका रेस्पांस देखा जा रहा है. गैर-संस्थागत निवेशकों का कोटा केवल 0.43 गुना और रिटेल निवेशकों का कैटगरी केवल 0.45 गुना ही भरा जा सका है. हालांकि एम्पलॉय के लिए रिजर्व कैटगरी 1.61 गुना भरा जा चुका है. एम्पलॉयज को 186 रुपये प्रति शेयर का डिस्काउंट भी दिया गया है.
हुंडई मोटर इंडिया का आईपीओ 15 से 17 अक्टूबर तक खुला हुआ है. कंपनी ने 10 रुपये के फेस वैल्यू पर 1865 से 1960 रुपये प्राइस बैंड फिक्स किया हुआ है. रिटेल निवेशक 7 शेयरों के एक लॉट के लिए कम से कम आवेदन कर सकते हैं जिसके लिए 13,720 रुपये चुकाने होंगे. 18 अक्टूबर 2024 को बेसिस ऑफ अलॉटमेंट तय होगा. सोमवार 21 अक्टूबर को सफल निवेशकों के डिमैट खाते में शेयर्स क्रेडिट कर दिए जायेंगे. 22 अक्टूबर 2024 को हुंडई मोटर इंडिया के आईपीओ की बीएसई और एनएसई पर लिस्टिंग होगी.
कई ब्रोकरेज हाउसेज ने निवेशकों को लंबी अवधि के लिए हुंडई मोटर इंडिया के आईपीओ में निवेश की सलाह दी है. जिसमें आनंद राठी, आईसीआईसीआई डायरेक्ट, मोतीलाल ओसवाल, एसबीआई सिक्योरिटीज, बजाज ब्रोकिंग, आदित्य बिरला मनी शामिल है. ग्रे मार्केट में हुंडई मोटर इंडिया के आईपीओ ने अपनी पूरी बढ़त गंवा दी है और आईपीओ का जीएमपी 14 रुपये या 0.71 फीसदी के उछाल के साथ आज ट्रेड कर रहा है. यानि जीएमपी की मानें तो लिस्टिंग फीकी रह सकती है.
ये भी पढ़ें