(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rakesh Jhunjhunwala: एयरलाइंस सेक्टर में झुनझुनवाला ने कदम रखते ही कहा, अकासा की असफलता के लिए हूं तैयार, जाने क्या थी वजह
Akasa अन्य एयरलाइन्स की तुलना में मैं यह कहना ज्यादा पसंद करूंगा, कि मैं Akasa की असफलता के लिए के तैयार हूं. कोई कोशिश ना करने की तुलना में कोशिश करना.
Rakesh Jhunjhunwala's Akasa Set For Take Off: देश के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) आज इस दुनिया में नहीं है. झुनझुनवाला ने भारत की सबसे नई बजट एयरलाइन अकासा (Akasa) ने पहली बार उड़ान भरी थी. उस समय उड्डयन मंत्री (Aviation Minister) ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 8 अगस्त को अकासा एयर की पहली व्यावसायिक उड़ान को हरी झंडी दिखाई थी. ये पहली उड़ान मुंबई से अहमदाबाद के लिए थी. भारतीय अरबपति और 'भारत वॉरेन बफेट' के नाम से पहचाने जाने वाले राकेश झुनझुनवाला ने भारत में तेजी से ग्रोथ करते घरेलू एवीएशन सेक्टर का फायदा उठाने के लिए इंडिगो और जेट एयरवेज के पूर्व CEO के साथ हाथ मिलाया था.
मैं Akasa की असफलता के लिए के तैयार हूं
इस इवेंट के समय राकेश झुनझुनवाला ने कहा था कि अन्य एयरलाइन्स की तुलना में मैं यह कहना ज्यादा पसंद करूंगा, कि मैं Akasa की असफलता के लिए के तैयार हूं. कोई कोशिश ना करने की तुलना में कोशिश करना और असफल होना ज्यादा बेहतर है. उन्होंने कहा था कि, उम्मीद है कि मैं लोगों को गलत साबित कर दूंगा. यह अब मेरे लिए स्वाभिमान का विषय बन गया है.
अकासा एयर को मिली ढेरों शुभकामनाएं
अकासा एयर को ढेरों शुभकामनाएं मिलीं, लेकिन भारत का एविएशन सेक्टर थोड़ा चुनौतीपूर्ण महौल से गुजरता दिख रहा है. Akasa Air के को-फाउंडर के तौर पर राकेश झुनझुनवाला ने नए व्यवसाय में कदम रखा था. राकेश ने अभी तक की अपनी सारी पहचान शेयर बाजार में एक वैल्यू शेयर इन्वेस्टर के तौर पर बनाई थी.
तमाम बाजार जानकारों को नहीं है भरोसा
62 वर्षीय राकेश झुनझुनवाला के एविएशन जैसे भारी पूंजी जरूरत वाले सेक्टर में कदम रखने से तमाम जानकारों के माथे पर बल पर पड़ गए हैं. अरबपतियों के निवेश वाली एयरलाइन का इतिहास अब तक बहुत अच्छा नहीं रहा. साथ ही वैश्विक और घरेलू, आर्थिक स्थितियां भी काफी खऱाब हैं. ऐसे में राकेश झुनझुनवाला की Akasa को लेकर तमाम बाजार जानकारों को भरोसा नहीं है.
3.5 करोड़ डॉलर किया था निवेश
राकेश झुनझुनवाला ने नई एयरलाइंस में 40 फीसदी हिस्सेदारी के लिए 3.5 करोड़ डॉलर का निवेश किया था. Akasa का लक्ष्य है कि लॉन्चिंग की तिथि से 12 महीने के अंदर उसके बेड़े में 18 एयरक्राफ्ट शामिल किये. कंपनी की अगले 5 साल में 72 जहाजों का बेड़ा बनाने की योजना है. इसके लिए नवंबर 2021 में Akasa ने करीब 9 अरब डॉलर के 72 Boeing737 MAX जेट जहाजों के लिए ऑर्डर दिए थे.
ये भी पढ़ें -
Jhunjhunwala Net Worth: राकेश झुनझुनवाला का कुल नेटवर्थ 5.8 बिलियन डॉलर, देखें क्या है खास
Jhunjhunwala Portfolio: किन शेयरों में राकेश झुनझुनवाला ने कर रखा है निवेश, देखें लिस्ट