किसी भी तरह का लोन लेने के लिए आपके सिबिल स्कोर का अच्छा होना मायने रखता है. लेकिन, क्या हो अगर आपने कभी कोई लोन ही ना लिया हो. क्या ऐसा करने से आपका सिबिल स्कोर बेहतर होता है या खराब. चलिए, आज इस खबर में इसी सवाल का जवाब जानते हैं. इसके साथ ही ये भी जानेंगे कि कितना सिबिल स्कोर होना किसी भी तरह का लोन लेने के लिए सही माना जाता है.
लोन लेने से बचते हैं लोग
अक्सर लोग लोन लेने से डरते हैं और हर चीज़ के लिए नकद भुगतान करना पसंद करते हैं. कुछ लोग क्रेडिट कार्ड को भी लोन के समान मानते हैं और इसे इस्तेमाल करने से बचते हैं. उन्हें लगता है कि इससे उनके खर्च बढ़ जाएंगे और उनका CIBIL स्कोर खराब हो सकता है. लेकिन, क्या ऐसा सच में होता है?
CIBIL स्कोर और क्रेडिट हिस्ट्री का महत्व
CIBIL स्कोर एक तीन अंकों की संख्या है जो किसी व्यक्ति के क्रेडिट इतिहास को बताती है. यह तय करती है कि किसी व्यक्ति को लोन मिलेगा या नहीं. अक्सर यह धारणा होती है कि लोन न लेना क्रेडिट इतिहास के लिए बेहतर है. लेकिन, क्रेडिट सुविधाओं का उपयोग न करना आपके CIBIL स्कोर के लिए अच्छा विकल्प नहीं हो सकता.
यानी अगर आपने कभी लोन नहीं लिया है, तो आपके पास कोई क्रेडिट हिस्ट्री नहीं होगी. यह स्थिति क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों के लिए भ्रम पैदा कर सकती है. ऐसे में आपका स्कोर शून्य हो सकता है, जो एक खराब स्कोर माना जाता है.
शून्य CIBIL स्कोर के साथ, बैंक आपके प्रति अनिश्चित हो सकते हैं. यानी उन्हें ये समझने में परेशानी हो सकती है कि आप उनका पैसा वापिस कर पाएंगे या नहीं. हालांकि, इसका मतलब यह नहीं है कि आपको लोन नहीं मिलेगा, लेकिन यह ब्याज दरों और लोन राशि को प्रभावित कर सकता है.
कैसे बनाते हैं क्रेडिट हिस्ट्री
आप अपनी क्रेडिट हिस्ट्री कई तरह से सही कर सकते हैं. इसमें सबसे आसान तरीका है छोटे-छोटे ईएमआई पर सामान खरीदना. जैसे मोबाइल फोन, वॉशिंग मशीन आदि, आप बिना ज्यादा कर्ज लिए अपनी क्रेडिट हिस्ट्री बना सकते हैं. इसके अलावा आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर के भी अपनी क्रेडिट हिस्ट्री बना सकते हैं.
कितना सिबिल स्कोर होना सही होता है
CIBIL स्कोर को 300 से 900 के बीच मापा जाता है. 750 या उससे अधिक का स्कोर बेस्ट माना जाता है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें: Toss The Coin Share: टॉस द कॉइन ने पूरा स्टॉक मार्केट हिला दिया, 7 दिन में मालामाल हो गए निवेशक