काश, मैं टैक्स की दरों को शून्य कर पाती! बोलीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
Income Tax Rates: वित्त मंत्री ने टैक्सपेयर्स से टैक्स वसूलने का बचाव करते हुए कहा, सरकार जो टैक्स वसूलती है उसे रिन्यूएबल एनर्जी, रिसर्च इनोवेशन पर खर्च कर रही है.
Income Tax Rates: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने कहा है कि काश टैक्स दरों को वो घटाकर शून्य कर सकती लेकिन भारत के सामने कई चुनौतियां हैं जिसे पार पाना बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा, बतौर वित्त मंत्री उनका काम सरकार के लिए रेवेन्यू जेनरेट करना है ना कि आम लोगों को परेशान करना नहीं है और ये मैं आपको भरोसा देती हूं.
निर्मला बोलीं, काश मैं टैक्स को शून्य कर पाती!
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में इंडियन इंस्टीच्युट ऑफ साइसेंज एजुकेशन और रिसर्च (Indian Institute of Science Education and Research) के 11वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री ने भारत में रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में किए गए निवेश का जिक्र करते हुए कहा, कई बार भारत की वित्त मंत्री होने के नाते मुझे लोगों को ये जवाब देते हुए ये कतई अच्छा नहीं लगता है कि हमारे देश में ऐसे टैक्स क्यों लगाया जाता है. हम टैक्स की दरों को कम क्यों नहीं कर सकते हैं. वित्त मंत्री ने कहा, काश, मैं टैक्स की दरों को शून्य कर सकती. लेकिन भारत के सामने कई चुनौतियां हैं और इन चुनौतियों को पार पाना बेहद जरूरी है.
रिन्यूएबल एनर्जी में भारत ने किया निवेश
वित्त मंत्री ने कहा, भारत ने रिन्यूएबल एनर्जी को अपनाने की दिशा में अपने कमिटमेंट को पूरा करने के लिए खुद निवेश किया है जबकि इस फंड को उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी जिसपर थी वहां से पैसे नहीं आए. वित्त मंत्री ने कहा, भारत कहीं और से पैसे के आने का इंतजार नहीं कर सकता था. भारत ने इंतजार नहीं किया. हमने पेरिस में पर्यावरण को लेकर जो वादे किए अपने पैसे से पूरा किया है. वित्त मंत्री ने कहा टैक्स से जो पैसे जुटाये जाते हैं उसे सोलर, विंड एनर्जी पर खर्च किया गया है. वित्त मंत्री ने बताया ऐसे कई सेक्टर्स हैं जिसमें भारत निवेश कर रहा है. उन्होंने कहा, डिफेंस सेक्टर में भारत आत्मनिर्भर बनने की कोशिश कर रहा है. भारत लगातार इनोवेशन और रिसर्च को बढ़ावा दे रहा है.
ये भी पढ़ें