Bank Emplyees Salary Hike: इंडियन बैंक एसोसिएशन (IBA) ने सरकारी और कुछ पुराने प्राइवेट जनरेशन के बैंक कर्मचारियों के लिए 15 फीसदी वेतन बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखा है. साथ ही जल्द ही हफ्ते में पांच दिन काम को भी शुरू करने की योजना है. गुरुवार को कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखा गया, लेकिन कई यूनियन अन्य बदलाव के साथ वेतन में और ज्यादा बढ़ोतरी की भी मांग कर रहे हैं. 


वहीं दूसरी ओर पीएनबी जैसे बैंक वेतन में बढ़ोतरी के लिए उच्च प्रावधान करना शुरू कर दिया है. ये बैंक अलग से 10 फीसदी वेतन बढ़ाने का बजट बना रहे हैं. साथ ही 15 फीसदी सैलरी ग्रोथ के लिए अमाउंट अलग रखी है. इसका मतलब है कि अगर इन दोनों प्रस्तावों पर मुहर लगती है तो इन बैंक के कर्मचारियों की सैलरी 25 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है. 


कर्मचारियों और यूनियन की ज्यादा सैलरी ग्रोथ की मांग 


इधर, यूनियन और कर्मचारियों का कहना है कि वित्त वर्ष 2024 के सितंबर तिमाही के दौरान बैंकों ने अच्छा मुनाफा कमाया है और कोविड के दौरान कर्मचारियों ने काम करने और सरकार की योजनाओं को आगे बढ़ाने के अलावा कर्जदाताओं को पटरी पर लाने के लिए बेहतर काम किया है. ऐसे में कर्मचारी बेहतर मुआवजे के हकदार हैं और इनकी सैलरी में इजाफा 15 फीसदी से ज्यादा होना चाहिए. 


आम चुनाव से पहले मिल सकती है सौगात


अगले साल आम चुनाव होने वाले हैं और वित्त मंत्रालय के साथ बातचीत को लेकर कड़ी नजर रखी जा रही है. उम्मीद है कि आम चुनाव से पहले कर्मचारियों की सैलरी बढ़ाने के प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है. आखिरी बार 2020 में बैंक कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी सरकार से तीन साल तक चली लंबी बातचीत के बाद हुई थी.


हफ्ते में पांच दिन काम 


यह भी प्रस्ताव दिया गया है कि ​बैंक कर्मचारियों के लिए हफ्ते में पांच दिन का काम नियम लागू किया जाए. इस प्रस्ताव के लागू होने के बाद कर्मचारियों के काम करने का घंटा बढ़ जाएगा और फिर हफ्ते में दो दिन छूट्टी मिलेगी. 


ये भी पढ़ें   


Jeevan Pramaan Patra: आपके घर आकर बैंक सबमिट करेगा लाइफ सर्टिफिकेट, कहीं जाने की नहीं होगी जरूरत