नई दिल्ली: भारतीय मूल के अरविंद कृष्णा को आईबीएम का नया सीईओ बनाया जाएगा. अरविंद, वर्जीनिया रोमेट्टी की जगह लेंगे जो पिछले काफी वक्त से सीईओ हैं. 62 साल की रोमेट्टी पिछले 40 सालों से आईबीएम के साथ काम कर रही हैं. वे इस साल के अंत तक कंपनी की कार्यकारी अध्यक्ष बनी रहेंगी और अरविंद 6 अप्रैल को नए सीईओ बन जाएंगे.
फिलहाल अरविंद कृष्णा क्लाउड और कॉग्निटिव सॉफ्टवेयर के लिए सीनियर वाइस प्रेसीडेंट के रूप में काम कर रहे हैं. उन्होंने साल 1990 में आईबीएम को ज्वाइन किया था और तब से अब तक वो कई पदों पर काम कर चुके हैं.
पीएम हिंसा के साथ हैं या अहिंसा के साथ हैं? विकास के साथ हैं या अराजकता के साथ हैं- प्रियंका गांधी
आपको बता दें कि अरविंद की मौजूदा जिम्मेदारियों में क्लाउड, सिक्योरिटी और कॉग्निटिव एप्लिकेशन बिजनेस के साथ-साथ रिसर्च भी शामिल है. उन्होंने कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट की अगुआई की है.
वे आईबीएम सिस्टम और टेक्नोलॉजी ग्रुप की डेवलेपमेंट और मैन्युफैक्चरिंग ऑर्गनाइजेशन के जीएम भी रहे थे. आईबीएम की कुल मार्केट कैप 12,588 करोड़ डॉलर यानि करीब 8.93 लाख करोड़ रुपये है.
शरजील इमाम जैसों को फांसी पर लटका कर गोली मारी जानी चाहिए- बीजेपी विधायक संगीत सोम
अरविंद ने कहा- मैं आईबीएम का अगला सीईओ चुने जाने की बात से रोमांचित हूं. मुझ पर भरोसा करने के लिए मैं रोमेट्टी और पूरे बोर्ड की सराहना करता हूं.
वहीं रोमेट्टी ने इस मौके पर कहा कि अगले दौर के लिए अरविंद बेहतर सीईओ साबित होंगे. उन्हें तकनीक की अच्छी समझ है. उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, क्लाउड और क्वांटम क्प्यूटिंग जैसी तकनीकों को विकसित किया.