IBM Jobs: हायरिंग रोककर आईबीएम AI को देगी जॉब्स, 7800 नौकरियों को रिप्लेस करने की तैयारी
AI Jobs in IBM: आईबीएम कंपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को बड़े स्तर पर जॉब्स देने की तैयारी कर रही है. इससे करीब 7800 नौकरियां प्रभावित होंगी.
Jobs in IBM: एक कंपनी अब हायरिंग करने के बजाय एआई जॉब डेवलप करने जा रही है और बड़ी संख्या में जॉब को एआई से रिप्लेस करने का प्लान किया है. जल्द ही 7,800 जॉब्स को एआई से रिप्लेस (AI Replace Jobs) किया जा सकता है. ये कंपनी इंटरनेशनल बिजनेस मशीन कॉर्प है.
कंपनी के सीईओ अरविंद कृष्णा ने कहा कि कंपनी आने वाले सालों में हायरिंग को रोककर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से रिप्लेस करने की उम्मीद कर रही है. कृष्णा ने एक इंटरव्यू में कहा कि बैक ऑफिस कार्यों में भर्ती को कम कर दिया गया है. साथ ही हायरिंग को कुछ विभागों में रोका गया है.
अगले पांच साल में बदल जाएंगी 7,800 नौकरियां
ब्लूमवर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी के सीईओ ने कहा कि ये नॉन कस्टमर फेसिंग रोल करीब 26,000 वर्कर्स की हैं. उन्होंने कहा कि मैं पांच साल की अवधि में AI और ऑटोमेशन से 30 फीसदी को देख रहा हूं. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि करीब 7,800 नौकरियां खत्म हो जाएंगी. हालांकि आईबीएम के प्रवक्ता ने कहा कि किसी भी कटौती का एआई से बदलने का कोई प्लान नहीं है.
एआई से हो सकेंगे ये काम
सीईओ ने कहा कि रोजगार वेरिफिकेशन पत्र देने या कर्मचारियों के बीच ट्रांसफर करना पूरी तरह से ऑटोमेशन होगा. उन्होंने कहा कि कुछ मानव संसाधन कार्य जैसे कार्यबल संरचना और उत्पादकता का मूल्यांकन आदि कार्य एआई से किए जाएंगे.
कितने लोगों को रोजगार देता है आईबीएम
आईबीएम वर्तमान में लगभग 260,000 कर्मचारियों को रोजगार देता है और सॉफ्टवेयर डेवलप के लिए हायरिंग करता है. कृष्णा ने कहा कि एक साल पहले की तुलना में आज प्रतिभा को खोजना आसान है. कंपनी ने इस साल की शुरुआत में नौकरी में कटौती की घोषणा की है. करीब 5,000 कर्मचारियों छंटनी हो सकती है.
ये भी पढ़ें
Windfall Tax: पेट्रोलियम क्रूड पर घट गया विंडफॉल टैक्स, पेट्रोल-डीजल और ATF पर कितना टैक्स-जानें