ICC World Cup 2023: 5 अक्टूबर 2023 से आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप का आगाज होने जा रहा है. 5 अक्टूबर से लेकर 19 नवंबर 2023 तक इस विश्व कप में कुल 48 मैच खेले जायेंगे. बात भले ही क्रिकेट की हो रही हो लेकिन अगर आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो अगले डेढ़ महीने तक चलने वाले आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के  मेगा इंवेट से फायदा उठाने वाले स्टॉक्स में निवेश कर आप शेयर बाजार में कमाई कर सकते हैं. 


शेयर बाजार में क्रिकेट फीवर


आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में 14 अक्टूबर, 2023 को धुर विरोधी भारत और पाकिस्तान का मुकाबला अहमदाबाद में होने जा रहा है. इस मैच के टिकट बहुत ही खुशकिस्मत लोगों को नसीब हुआ है. देश दुनिया से बड़ी तादाद में क्रिकेट के दिवाने इस रोमांचक मैच को देखने अहमदबाद पहुंचने वाले हैं. जिसके चलते अहमदाबाद के होटल्स कंपनियों की लॉटरी निकल आई है. सभी कमरे बुक हैं तो होटल्स रूम का किराया आसमान छू रहा है. कुछ ऐसी ही हालत देश के दूसरे शहरों की भी है जहां वर्ल्ड कैप के दौरान मैच खेले जायेंगे. 


जो लोग स्टेडियम में जाकर मैच नहीं देख पायेंगे वो घर में बैठकर ही मैच का लुत्फ उठायेंगे. ऐसे में पिज्जा बर्गर के लेकर ऑनलाइन फूड डिलिवरी कंपनियों से लेकर क्यूएसआर ( Quick Service Restaurants) कंपनियों के धंधे में जोरदार तेजी आ सकती है. जिसका असर इन कंपनियों के स्टॉक्स पर देखने को मिल सकता है. 


होटल्स इंडस्ट्री की चांदी 


ऐसे में आपको बताते हैं आपको किन स्टॉक्स में आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान नजर रखनी चाहिए. सबसे पहले बात करते हैं होटल्स से जुड़े स्टॉक्स की. टाटा समूह की ताज ब्रांड के साथ होटल ऑपरेट करने वाली इंडियन होटल्स (Indian Hotels) पर आप नजर रख सकते हैं. मंगलवार 3 अक्टूबर, 2023 को ये स्टॉक 0.33 फीसदी के उछाल के साथ 412.45 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. ईआईएच (EIH) भी दिग्गज होटल कंपनी है जिसका शेयर 2.60 फीसदी के उछाल के साथ 229 रुपये पर कारोबार कर रहा है. वहीं लेमन ट्री होटल्स (Lemon Tree Hotels) भी इस सेक्टर की तेजी के साथ उभरती कंपनी है जिसका स्टॉक 2.28 फीसदी के उछाल के साथ 116.50 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. कोरोना महामारी के कारण होटल इंडस्ट्री को बड़ा नुकसान हुआ था. जिससे इनके स्टॉक बेहद नीचे गिर गए थे. लेकिन निचले लेवल से इन कंपनियों के स्टॉक ने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. 


QSR कंपनियों को होगा फायदा 


आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान आपको क्यूएसआर (QSR) स्टॉक्स पर भी नजर रखनी चाहिए. शेयर बाजार में लिस्टेड QSR स्टॉक्स को देखें तो डॉमीनोज पिज्जा ब्रांड वाली जूबीलैंट फूडवर्क्स (Jubilant Foodworks) दिग्गज स्टॉक है जो 1.45 फीसदी के उछाल के साथ 540.80 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. मैकडॉनल्ड्स ब्रांड के नाम से बर्गर बेचने वाली कंपनी वेस्टलाइफ फूडवर्ल्ड (Westlife Foodworks) को भी वर्ल्ड कप का फायदा मिल सकता है जिसका स्टॉक 3.79 फीसदी के उछाल के साथ 969 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. रेस्टोरेंट ब्रांड्स एशिया (Resturant Brands Asia) जो पहले बर्गर किंग के नाम से जाना जाता था उसका स्टॉक 124.80 रुपये पर कारोबार कर रहा है. 


केएफसी (KFC) और पिज्जा हट (Pizza Hut) की फैंचाइजी देवयानी इंटरनेशनल (Devyani International Share Price)  को भी वर्ल्ड कप का फायदा मिल सकता है जिसका शेयर 1.94 फीसदी के उछाल के साथ 218 रुपये पर कारोबार कर रहा है. सफ्फायर फूड्स के पास भी  केएफसी (KFC) और पिज्जा हट (Pizza Hut) की फैंचाइजी है जिसके शेयर 1420.45 रुपये पर कारोबार कर रहा है.


जोमाैटो पर ब्रोकरेज हाउस हैं बुलिश 


इन फूड आर्डर को घर तक डिलीवर करने वाली ऑनलाइन फूड डिलिवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) को कैसे भूला जा सकता है. जोमैटो का स्टॉक 3.69 फीसदी के उछाल के साथ 105.25 रुपये पर कारोबार कर रहा है. जोमैटो को भी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप का फायदा होने की उम्मीद है. हाल के दिनों में कई ब्रोकरेज हाउसेज ने जोमैटो के स्टॉक में निवेश की सलाह भी दी है. हालांकि निचले लेवल से स्टॉक दोगुना हो चुका है.  


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


ये भी पढ़ें


India GDP Data: विश्व बैंक ने असामान्य मानसून और क्रूड की कीमतों में तेजी के बाद बढ़ाया महंगाई दर का अनुमान, 6.3% रह सकती है जीडीपी