नई दिल्लीः देश के निजी बैंकों में से प्रमुख आईसीआईसीआई बैंक ने भी अब अपने ग्राहकों को उनके लोन की ईएमआई का पेमेंट तीन महीने के लिए टालने की सुविधा दे दी है. आज एक आधिकारिक बयान में बैंक ने ये जानकारी दी है.


आईसीआईसीआई बैंक ने जो आधिकारिक बयान जारी किया है उसके तहत कहा गया है कि आईसीआईसीआई बैंक आपके लोन या क्रेडिट के लिए पहले की तरह पेमेंट करने की सुविधा देता है या इसके लिए 31 मई 2020 तक मोराटोरियम की सुविधा देता है. ग्राहक www.icicibank.com पर जाकर अपने पसंद की सुविधा का चुनाव अपने प्रोडक्ट पर कर सकते हैं. अगर आप इसका चुनाव नहीं करते हैं तो बैंक का डिफॉल्ट ऑप्शन आपके लोन या क्रेडिट जैसे प्रोडक्ट पर लागू रहेगा.


आईसीआईसीआई बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए इस बारे में अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया है और उसमें लिखा है कि वो अपने ग्राहकों को दो विकल्प की सुविधा दे रहा है जिसमें या तो ग्राहक पहले की तरह अपने लोन क्रेडिट का पेमेंट कर सकते हैं या 31 मई 2020 तक के लिए मोराटोरियम का चुनाव कर सकते हैं.





हालांकि इसके साथ ही बैंक ने साफ कर दिया है कि जो लोग मोराटोरियम ऑप्शन का चुनाव करेंगे उन्हें 1 मार्च से 31 मई तक के पीरियड के आउटस्टैंडिंग अमाउंट के ब्याज को देना होगा.


कैसे ले सकते हैं ग्राहक इस सुविधा का लाभ
इसके लिए ग्राहकों को या तो आईसीआईसीआई बैंक की वेबसाइट पर जाना होगा या या फिर ग्राहक उस लिंक पर जा सकते हैं जो बैंक ने आपके साथ शेयर किया है चाहे वो एसएमएस के जरिए हो या ई-मेल के जरिए हो.


कई दूसरे बैंक भी दे चुके हैं छूट
बता दें कि आईसीआईसीआई बैंक से पहले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और इंडियन बैंक ने भी ट्विटर के जरिए ये एलान कर दिया है कि इन बैंकों के ग्राहक अपने लोन के 1 मार्च से 31 मई तक के ईएमआई की पेमेंट को देर से दे सकते हैं. बैंकों ने तीन महीनों के लिए ग्राहकों को ईएमआई से छूट दी है लेकिन आईसीआईसीआई बैंक ने साफ कर दिया है कि ग्राहकों को ब्याज देना होगा.