RBI Repo Rate Hike Impact: बुधवार को आरबीआई के रेपो रेट और सीआरआर में बढ़ोतरी के फैसले के बाद कर्ज महंगा होने की शुरुआत हो गई है. निजी क्षेत्र की दिग्गज आईसीआईसीआई बैंक और सरकारी क्षेत्र की बैंक ऑफ बड़ौदा ने कर्ज महंगा कर दिया है. इन बैंकों ने आरबीआई के घोषणा के बाद रेपो रेट से जुड़े होम लोन को महंगा कर दिया है. 


ICICI Bank ने महंगा किया होम लोन
आरबीआई के घोषणा के कुछ समय के बाद ही आईसीआईसीआई बैंक ने अपने वेबसाइट पर दी गई जानकारी में कहा कि बैंक ने एक्सटर्नल बेंचमार्क लेंडिंग रेट External Benchmark Lending Rate (I-EBLR) जो आरबीआई के रेपो रेट पॉलिसी से जुड़ा है उसे 4 मई 2022 से 8.10 फीसदी करने का निर्णय लिया गया है. बैंक के इस निर्णय के बाद आईसीआईसीआई बैंक के वे ग्राहक जिन्होंने रेपो रेट लिंक्ड होम लोन लिया हुआ है उनकी ईएमआई अब महंगी हो जाएगी. 


बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी होम लोन किया महंगा 
सरकारी क्षेत्र की दिग्गज बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी अपने वेबसाइट में दिए जानकारी में कहा है कि 5 मई 2022 से  Baroda Repo Linked Lending Rate (BRLLR) आधारित ब्याज दर को 6.90 फीसदी कर दिया है.  


क्या होता है External Benchmark Loan?
आरबीआई ने आदेश जारी कर रहा था कि एक अक्टूबर 2019 से सभी नए फ्लोटिंग रेट आधारित पर्सनल या रिटेल लोन जिसमें हाउसिंग और ऑटो लोन शामिल है वो एक्सटर्नल बेंचमार्क से जुड़ा होगा. जिसमें रेपो रेट के अलावा भारत सरकार के 3 और 6 महीने का ट्रेजरी बिल yield जो फाइनैंशियल बेंचमार्क इंडिया प्राइवेट लिमिटेड  द्वारा पब्लिश किया गया है. ब्याज दर तय करने के लिए रेपो रेट में फर्स्ट मार्जिन जोड़ा जाता है जिसके बाद  रेपो रेट आधारित लेंडिंग रेट तय किया जाता है.


दूसरे बैंक भी महंगा करेंगे कर्ज
आईसीआईसीआई बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा के बाद माना जा रहा है कि कई दूसरे बैंक भी एसेट लायबिलिटी कमिटी की बैठक के बाद ब्याज दरें बढ़ाने की घोषणा करेंगे. 40 बेसिस प्वाइंट ब्याज दर अगर बौंक बढ़ाने हैं तो नए ग्राहकों के साथ पुराने ग्राहकों के लिए कर्ज महंगा हो जाएगा, उन्हें महंगी ईएमआई का भुगतान करना होगा. खासतौर से उनके लिए जो एक्सटर्नल बेंचमार्क रेट्स से जुड़ा होम लोन या फिर दूसरा लोन ले रहे हैं. 


ये भी पढ़ें


Inflation: जानें, महंगाई के दौर में कैसे करें बचत निवेश, और कैसे घटा सकते हैं ईएमआई?


Indian Railway: 'श्री रामायण यात्रा' ट्रेन के जरिए करें दो देशों का सफर, जानें यात्रा के सभी डिटेल्स