नई दिल्ली: एसबीआई के बाद आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी लिमिटेड ने भी 30 लाख रुपये तक के लोन पर ब्याज दर में 0.3 फीसदी तक की कटौती का आज ऐलान किया है. सस्ते मकान को बढ़ावा देने के लिये यह कदम उठाया गया है.


एचडीएफसी लिमिटेड ने एक बयान में कहा कि महिलाओं को अब 30 लाख रुपये तक का लोन 8.35 फीसदी ब्याज पर मिलेगा. जबकि दूसरों के लिये 8.40 फीसदी होगा. 30 लाख रुपये से लेकर 75 लाख रुपये के लोन पर नई ब्याज दर सभी ग्राहकों के लिये 8.50 फीसदी होगी जबकि 75 लाख रुपये से ज्यादा का होम लोन 8.55 फीसदी ब्याज पर मिलेगा. नई दरें आज से लागू हो गयी हैं. उम्मीद है कि दूसरे बैंक भी ऐसा कदम उठा सकते हैं.


इससे पहले, आज दिन में प्राइवेट सेक्टर के आईसीआईसीआई बैंक ने 30 लाख रुपये तक के लोन पर ब्याज दर 0.30 फीसदी घटाने की घोषणा की थी. इसके तहत वेतनभोगी महिलाओं को 8.35 फीसदी और अन्य को 8.40 फीसदी ब्याज पर लोन मिलेगा.


पिछले हफ्ते भारतीय स्टेट बैंक ने सस्ते मकान के लिये महिलाओं के लिये ब्याज 0.25 फीसदी तक कम कर 8.35 फीसदी किया था. ऐसी उम्मीद है कि निजी एवं सरकारी सेक्टर के दूसरे बैंक भी प्रतिस्पर्धा में बने रहने के लिये ब्याज दर में कमी कर सकते हैं.


एचडीएफसी ने भी होम लोन पर ब्याज दर घटाकर 8.35 फीसदी की
एचडीएफसी ने होम लोन पर ब्याज दर में 0.15 फीसदी तक की आज कमी कर दी है. इसके तहत महिलाओं को जहां 8.35 फीसदी ब्याज पर होम लोन मिलेगा वहीं पुरूषों के मामले में 0.10 फीसदी ब्याज घटाया गया है. पिछले सप्ताह एसबीआई और आज आईसीआईसीआई बैंक के ब्याज दर में कमी के बाद एचडीएफसी ने यह घोषणा की है.


इस घोषणा के बाद एचडीएफसी महिलाओं को 30 लाख रुपये तक का लोन 8.5 फीसदी के बजाए अब 8.35 फीसदी ब्याज पर देगा. वहीं पुरूषों को यह लोन 8.40 फीसदी पर मिलेगा. नई दरें तत्काल प्रभाव से अमल में आ गयी हैं.


एचडीएफसी के बयान के अनुसार तीस लाख रुपये से लेकर 75 लाख रुपये के लोन पर नई ब्याज दर सभी ग्राहकों के लिये 8.50 फीसदी होगी जबकि 75 लाख रुपये से अधिक का रिण 8.55 फीसदी ब्याज पर मिलेगा. एचडीएफसी अबतक सभी को 8.5 फीसदी पर होम लोन दे रहा था.


इससे पहले, दिन में निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक ने 30 लाख रुपये तक के लोन पर ब्याज दर 0.30 फीसदी घटाकर 8.35 फीसदी कर दिया था. पिछले सप्ताह एसबीआई ने ब्याज दर में कमी की थी. इस तरह, तीनों बैंकों के ब्याज दर अब एक समान हो गये हैं.