ICICI Bank Blocked Credit Card: देश के बड़े प्राइवेट सेक्टर के बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने 17000 क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक कर दिया है. बैंक ने यह कदम 1700 ग्राहकों के क्रेडिट कार्ड के डेटा लीक होने के बाद उठाई है. बैंक ने उन सभी ग्राहकों के क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक कर दिया है, जिनका डेटा अनधिकृत व्यक्तियों तक पहुंच गया है. बैंक ने ग्राहकों की सुविधा के लिए उन कस्टमर्स की लिस्ट भी जारी की है, जिनके क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक किया गया है. इसके साथ ही बैंक ने इन ग्राहकों के लिए नया कार्ड जारी करने की बात भी कही है.
ग्राहक ने डाटा लीक होने की थी शिकायत
बैंक के क्रेडिट कार्ड का डाटा लीक होने की बात एक ग्राहक की शिकायत के बाद सामने आई है. ग्राहक ने सोशल मीडिया पर इस बारे में जानकारी शेयर की थी. उन्होंने आईमोबाइल पे एप (iMobile Pay App) पर डाटा सुरक्षा के बारे में आशंकाएं व्यक्त करते हुए लिखा था कि क्रेडिट कार्ड एप क्रेडिट कार्ड नंबर और सीवीवी जैसी जानकारी दिखाई दे रही है. इस एप में कई अनजान लोगों के कार्ड की जानकारी दिख रही थी. इसके बाद ग्राहकों के बीच बैंक के डेटा सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गईं थीं.
बैंक ने उठाए ये कदम
डाटा लीक की जानकारी मिलने के बाद आईसीआईसीआई बैंक की तरफ से इस मामले को स्वीकार करते हुए कहा गया है कि हाल के कुछ दिनों में करीब 17000 नए कस्टमर्स के क्रेडिट कार्ड का डेटा लीक होने की बात स्वीकार की है. लेकिन, बैंक ने साथ में यह भी भरोसा दिलाया है कि इस डेटा लीक के दुरुपयोग का एक भी मामला सामने नहीं आया है. इसके साथ ही बैंक ने कहा कि अगर किसी ग्राहक को इस कारण वित्तीय नुकसान होता है तो बैंक उसे मुआवजा भी देगा. आईसीआईसीआई बैंक ने कहा कि ग्राहक अपने क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट पर नजर बनाए रखें. अगर आपको अपने कार्ड में किसी तरह का गलत ट्रांजैक्शन दिखाई देता है तो तुरंत अपने कार्ड को ब्लॉक करके नया कार्ड इश्यू करवा सकते हैं.
ये भी पढ़ें
RBI के एक्शन के बाद अशनीर ग्रोवर ने किया कोटक महिंद्रा बैंक पर कटाक्ष