ICICI Bank Cardless Cash Withdrawal: बदलते वक्त के साथ भारत की बैंकिंग सिस्टम (Banking System) में बड़े बदलाव आए हैं. आजकल लोग ज्यादा से ज्यादा यूपीआई (UPI), नेट बैंकिंग (Net Banking) आदि के इस्तेमाल से कैश ट्रांसफर करने लगे हैं, लेकिन आज भी देश की एक बड़ी आबादी है जो कैश पर निर्भर करती है. ऐसे में हर जगह एटीएम कार्ड लेकर चलना एक मजबूरी बन जाता है. इस परेशानी को दूर करने के लिए आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank), बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) जैसे कई बैंकों ने अपने कस्टमर्स कार्डलेस कैश विड्रॉल की सुविधा दी है. ऐसे में अगर आपके पास एटीएम कार्ड नहीं बने हैं तो आप इमरजेंसी की स्थिति में पैसे निकाल सकते हैं.
ICICI बैंक के ग्राहकों को कार्डलेस कैशलेस विड्रॉल की सुविधा
अगर आप आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के कस्टमर हैं और आपको बिना एटीएम कार्ड के कैश विड्रॉल करना हैं तो आप बैंक के iMobile ऐप पर लॉगिन करके आसानी से यह काम कर सकते हैं. आईसीआईसीआई बैंक कार्डलेस कैश विड्रॉल के द्वारा 15,000 रुपये तक कैश की निकासी की जा सकती है.
कार्डलेस कैश विड्रॉल के लिए आईसीआईसीआई के कस्टमर फॉलो करें ये स्टेप्स
- सबसे पहले iMobile ऐप को ओपन करें.
- सर्विस ऑप्शन में जाकर Cardless Cash withdrawal के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- आपको कितने पैसे निकलवाने हैं उतनी राशि यहां फिल करें. फिर अपना पिन वहां डाल दें.
- अपना बैंक खाता सेलेक्ट करें जिससे पैसे आपको निकालने हैं.
- आप स्क्रीन पर दिख रही डिटेल्स को कंफर्म कर दें.
- अब आपके मोबाइल पर इस पूरे प्रोसेस कंपलीट होने के बाद मैसेज आ जाएगा.
एटीएम में जाकर पूरा करें यह प्रोसेस
- अब आप अपने घर के नजदीकी एटीएम में जाएं.वहां आप 6 नंबर का डिजिट फिल करके कैश विड्रॉल कर सकते हैं.
- एटीएम में जाकर कैश विड्रॉल के लिए अपना Registered Mobile Number, पिन (जो आपने सेट किया था) डालें.
- इसके बाद आपके मोबाइल पर आए 6 कोड वाले पिन को डालें वहां.
- इसके बाद आपके पैसे एटीएम मशीन से निकल जाएंगे.
ये भी पढ़ें-