ICICI Bank ने ग्राहकों के लिए बदले कई नियम, एटीएम समेत कई ट्रांजेक्शन के शुल्क बढ़ाए
ICICI बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए कई नियमों में बदलाव किया है. बैंक ने 1 अगस्त से कैश, एटीएम ट्रांजेक्शन समेत कई बैंकिग सर्विसेज के चार्जेज को बढ़ा दिया है. अब ग्राहकों की जेब पर असर पड़ सकता है.
ICICI बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए कई नियमों में बदलाव किया है. बैंक द्वारा बदले गए इन नियमों से उनके ग्राहकों को झटका लगा है. दरअसल, ICICI बैंक ने 1 अगस्त से कैश, एटीएम ट्रांजैक्शन समेत कई बैंकिग सर्विसेज के चार्जेज को बढ़ा दिया है.
जाने क्या है ICICI के नए नियम?
ICICI ग्राहकों को ATM इंटरचेंज ट्रांजेक्शन पर भी चार्ज वसूला जाएगा. देश के 6 मेट्रो स्टेशन (नई दिल्ली, मुंबई,चेन्नई, कोलकाता,बेंगलुरु और हैदराबाद) में 3 ट्रांजेक्शन फ्री होंगे. वहीं देश के अन्य किसी भी स्थान पर 5 ट्रांजेक्शन फ्री होंगे. अगर कोई भी ICICI का ग्राहक इससे अधिक ATM का प्रयोग लेनदेन में करता है तो हर फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन के लिए 20 रुपये चुकाने होंगे और नॉन फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन पर 8.50 रुपये का चार्ज वसूली जाएगा. यह चार्ज सभी सिल्वर, गोल्ड, मैगनम, टाइटेनियम और वेल्थ कार्डधारकों के लिए लागू होंगे. इसके अलावा ICICI के ग्राहकों को 4 फ्री कैश ट्रांजेक्शन की छूट दी गई है. अगर कोई भी ग्राहक इससे ज्यादा ट्रांजेक्शन करता है तो उसे प्रति ट्रांजेक्शन 150 रुपये का चार्ज देना होगा.
1 अगस्त से ICICI बैंक द्वारा जारी नए नियमों के अनुसार अब होम ब्रांच में ग्रहकों को हर महीने, प्रति खाता 1 लाख रुपये की नकद सीमा होगी. 1 लाख से अधिक के लेन-देन पर 5 रुपये प्रति 1000 का चार्ज लगेगे और कम से कम 150 रुपये देना होगा. वहीं, नॉन होम ब्रांच ग्राहकों को 25 हजार तक ट्रांजेक्शन पर कोई शुल्क नहीं देना होगा. पर इससे अधिक के लेन-देन करने पर प्रति 1000 रुपये पर 5 रुपये का शुल्क देना होगा. इसमें भी न्यूनतम 150 रुपये का चार्ज देना होगा.
अब चेक बुक में भी देना होगा चार्ज
ICICI ग्राहकों को अब चेक बुक में चार्ज देना होगा. इस बैंक के ग्राहकों को एक साल में 25 लीव्स वाली चेक बुक पर कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा पर इसके बाद अगर चेक बुक का प्रयोग कोई ग्राहक करता है तो उसे प्रति 10 लीव्स पर 20 रुपये का चार्ज देना होगा.
यह भी पढे़ं-
ITR फाइल करने से पहले जानिए कैसे कैलकुलेट करेंगे अपना HRA,कितना टैक्स डिडक्शन मिलेगा
किराये के घर में रहते हैं तो HRA पर आप कैसे बचा सकते हैं टैक्स, कितना मिलेगा टैक्स डिडक्शन