Bank Credit Card: ICICI बैंक का कोरल RuPay क्रेडिट कार्ड लॉन्च, देखें क्या है फायदा
ICICI Bank के RuPay क्रेडिट कार्ड सीरिज में कोरल कार्ड शामिल है, साथ ही बैंक द्वारा जल्द ही Rubyx और Sapphiro वेरिएंट लॉन्च होगा.
ICICI Bank Credit Card : देश की बड़ी प्राइवेट बैंक आईसीआईसीआई ने आज RuPay नेटवर्क पर क्रेडिट कार्ड लॉन्च करने के लिए नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (National Payments Corporation of India) के साथ पार्टनरशीप की है. सूत्रों के अनुसार, इन RuPay क्रेडिट कार्ड सीरिज में कोरल कार्ड शामिल है, साथ ही बैंक द्वारा जल्द ही रुबिक्स (Rubyx) और सेफिरो (Sapphiro) वेरिएंट लॉन्च होगा.
मिलेगा एक्सीडेंट कवर
ICICI Bank के अनुसार कोरल RuPay क्रेडिट कार्ड एक कॉन्टेक्टलैस कार्ड है, जो कार्डधारक को शोपिंग, रेस्टोरेंट, बिलों के भुगतान, पेट्रोल व डीजल भरवाने, घरेलू उड़ानों या रेल टिकट बुक कराने के दौरान रिवॉर्ड पॉइंट्स के साथ ही कुछ विशेष छुट देगा. साथ ही RuPay Network कार्ड में कार्डधारक को दुर्घटना बीमा कवर दिया जा रहा है.
#ICICIBank & @NPCI_NPCI join hands to launch the ‘ICICI Bank Coral RuPay Credit Card’ – a contactless card on @RuPay_npci, the indigenous payments network.
Here’s a glimpse into the launch ceremony attended by senior officials of #ICICIBank & #NPCI. pic.twitter.com/6vHMVoDwZu
— ICICI Bank (@ICICIBank) August 29, 2022 " title="" target="">
बैंक ने क्या कहा
आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड, पेमेंट सलूशन व मर्चेंट इकोसिस्टम की चीफ सुदीप्ता रॉय का कहना है कि, “ICICI बैंक हमेशा अपने ग्राहकों के लिए नवीन, शक्तिशाली और विशिष्ट मूल्य प्रस्ताव पेश करने में सबसे आगे रहा है.
NPCI के साथ मिलाया हाथ
RuPay नेटवर्क पर ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड लॉन्च करने के लिए NPCI के साथ साझेदारी करके हमें खुशी हो रही है. एडवांस तकनीक से लैस एक भारतीय कार्ड पेमेंट नेटवर्क है. इस साझेदारी ने ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड धारकों को RuPay के विशेष ऑफर्स के साथ जोड़ दिया है, जिससे ग्राहकों को अधिक लाभ मिलेंगे.
कोरल क्रेडिट कार्ड किये लॉन्च
NPCI की सीईओ प्रवीणा राय का कहना है कि, “ICICI बैंक के साथ साझेदारी में RuPay नेटवर्क पर कोरल क्रेडिट कार्ड लॉन्च किये जाने पर हमें खुशी हो रही है. उन्होंने कहा कि हमें भरोसा है कि दोनों कंपनियों की साझेदारी का फायदा कार्डधारकों को होगा. इन कार्डधारकों को शोपिंग समेत अन्य जगहों पर पेमेंट करने पर पहले से अलग और बेहतर अनुभव होगा.
इन सुविधाओं से लेस है कार्ड
- इस कार्ड पर खर्च किए हर 100 रुपये पर आपको 2 रिवॉर्ड पॉइंट मिलेगा (ईंधन को छोड़कर).
- बीमा से जुड़ी पेमेंट पर खर्च किए हर 100 रुपये पर 1 रिवॉर्ड पॉइंट मिलेगा.
- 1 साल में कार्ड से 2 लाख रुपये का खर्च करने पर 2000 बोनस रिवॉर्ड पॉइंट्स के साथ ही कार्डधारक को हर बार 1 लाख रुपये खर्च करने पर 1,000 बोनस रिवॉर्ड पॉइंट मिलेंगे मिलेगा (इन रिवॉर्ड पॉइंट्स की अधिकतम सीमा 10,000 होगी)
- देश के सभी डोमेस्टिक एयरपोर्ट और रेलवे के लाउंज में फ्री प्रवेश मिलेगा.
- BookMyShow पर मूवी टिकट बुकिंग पर विशेष छूट मिलेगी.
- कार्डधारक को 2 लाख रुपये का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवर मिलेगा.
- आपको बैंक की तरफ से 24×7 Concierge सेवाएं मिलेंगी.
ये भी पढ़ें-
SBI FD Loan Process: SBI ग्राहकों के लिए खुशखबरी, अब FD पर ले सकते है लोन, जानें क्या है प्रोसेस
Reliance Industries AGM: आईपीओ की घोषणा नहीं होने से बाजार निराश, गिरकर बंद हुआ रिलायंस का शेयर