SmartLock: फोन और वॉलेट के खो जाने या चोरी हो जाने के बाद कई बार हम बहुत बुरी स्थिति में फंस जाते हैं. हमें डर होता है कि इनमें मौजूद हमारी बैंकिंग जानकारी कहीं गलत हाथों में न पड़ जाए. हालांकि, अब आपको अपनी बैंकिंग जानकारियां सेफ रखने में बहुत मदद मिलेगी. प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने अपने कस्टमर्स के हाथ में बड़ी ताकत दे दी है. अब वह आसानी से कभी भी अपनी इंटरनेट बैंकिंग (Internet Banking), यूपीआई (UPI), क्रेडिट कार्ड (Credit Card) और डेबिट कार्ड (Debit Card) को लॉक और अनलॉक कर सकेंगे.


बैंक की हेल्पलाइन से नहीं करना पड़ेगा संपर्क 


आईसीआईसीआई बैंक द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, उन्होंने अपने कस्टमर्स के लिए स्मार्ट लॉक (SmartLock) फीचर शुरू किया है. इसकी मदद से जरूरत पड़ने पर कभी भी अपनी बैंकिंग जानकारियों को लॉक और अनलॉक किया जा सकेगा. इसके लिए कस्टमर को बैंक की हेल्पलाइन से भी संपर्क नहीं करना पड़ेगा. इस स्मार्ट लॉक को बैंक ने अपने आईमोबाइल पे (iMobile Pay) एप पर उपलब्ध करवाया है. आप इस एप पर जाकर कभी आसानी से अपनी इंटरनेट बैंकिंग, यूपीआई, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड जैसी बैंकिंग सेवाओं को बंद और शुरू कर सकेंगे.


घर बैठे उठा सकेंगे कई सर्विसेज का लाभ


यह स्मार्ट लॉक यूजर्स के लिए बड़े काम की चीज है. इसकी मदद से आप घर बैठे आईसीआईसीआई बैंक की कई सर्विसेज का लाभ आईमोबाइल पे एप पर ही ले सकेंगे. अभी तक कार्ड खो जाने या किसी संदिग्ध स्थिति में आपको बैंक की हेल्पलाइन को सूचना देनी पड़ती थी. इसके बाद ही आपका कार्ड और बैंकिंग सेवाओं पर रोक लगाईं जाती थी. इसमें समय लग जाता था. मगर, स्मार्ट लॉक की मदद से यही काम अब चंद सेकेंड में हो जाएगा. यहां तक की जरूरत पड़ने पर आप अपना आईमोबाइल पे एप भी बंद कर सकते हैं. आईसीआईसीआई बैंक ने के डिजिटल हेड सिद्धार्थ मिश्रा ने बताया कि हमारे लिए अपने कस्टमर्स के अकाउंट की सेफ्टी बहुत महत्वपूर्ण है. इसी दिशा में हमने स्मार्ट लॉक को लॉन्च किया है. इस सेवा की मदद से कस्टमर्स की ताकत बढ़ेगी. वह अपने फैसले खुद ले सकेंगे.


आईमोबाइल पे पर ऐसे इस्तेमाल करें स्मार्ट लॉक 


सबसे पहले आपको आईसीआईसीआई बैंक का आईमोबाइल पे डाउनलोड करना पड़ेगा. इस पर लॉगिन करने के बाद आपको स्मार्ट लॉक फीचर पर जाना होगा. यह होम स्क्रीन पर नीचे की तरफ आपको मिल जाएगा. इस पर क्लिक करने के बाद सभी सेवाएं आपके सामने होंगी. यहां से आप किसी भी बैंकिंग सेवा को बंद और खोल सकेंगे.


ये भी पढ़ें 


Weddings in India: भारत में हो रहीं 10 लाख करोड़ रुपये की शादियां, कमाई से 3 गुना खर्च कर रहे लोग