Alert for ICICI Bank customers : ICICI बैंक के ग्राहकों के लिए एक बड़ी खबर है, जिसके बारे में बैंक ने पहले ही ई-मेल भेजकर सूचित कर दिया है. 14 दिसंबर रात के 11:55 बजे से 15 दिसंबर सुबह 06:00 बजे तक बैंक मेंटेनेंस का काम करेगा. इसका असर बैंक की RTGS (रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट सर्विस) पर पड़ेगा. इस दौरान RTGS के माध्यम से पैसों का लेन-देन नहीं हो पाएगा. हालांकि, कस्टमर्स इस दौरान iMobile या इंटरनेट बैंकिंग की मदद से NEFT,IMPS और UPI के जरिए फंड ट्रांसफर कर पाएंगे.
क्या है RTGS
RTGS मनी ट्रांसफर करने की एक प्रक्रिया है, जिसमें एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में पैसे भेजे जाते हैं. ऑनलाइन मोड जैसे कि इंटरनेट बैंकिंग, iMobile Pay app या Pockets app से किए गए RTGS पर कोई चार्ज नहीं लगेगा. हालांकि बैंक की किसी भी शाखा से 2 लाख से 5 लाख तक के RTGS ट्रांजेक्शन पर GST के अलावा 20 रुपये चार्ज लिया जाएगा.
इसके अलावा, 5 लाख रुपये से लेकर 10 लाख रुपये के ट्रांजेक्शन पर 45 रुपये + GST का भुगतान करना होगा. फंड ट्रांसफर हो जाने का मैसेज मिलने के 30 मिनट के भीतर खाते में पैसे आ जाते हैं.
आप चाहें तो RTGS के जरिए होने वाले लेन-देन को किसी भी तीन कार्य दिवस के दरिमयान पहले से भी शेड्यूल कर सकते हैं. RTGS में जिन दो बैंक खातों के बीच पैसों का लेन-देन होना है, उसकी पूरी डिटेल देनी होती है. जिस बैंक अकाउंट में पैसे भेजे जाने हैं उसका IFSC भी लगता है.
NET Banking के जरिए ऐसे करें RTGS
NET Banking के जरिए RTGS का इस्तेमाल से पैसों का लेन-देन करना भी बेहद आसान है. पहले लॉग इन करें और जिन्हें पैसे भेजे जाने हैं उनका डिटेल ऐड करें. इसके बाद ‘Funds Transfer’टैब के भीतर ‘Payments and Transfer’ टैब में जाए और ‘Add a Payee’ऑप्शन पर क्लिक करें.
इसके बाद ‘Other Bank Payee’ऑप्शन में जाकर लाभार्थी का बैंक अकाउंट डिटेल या क्रेडिट कार्ड नंबर दर्ज कराएं. IFSC कोड के साथ बैंक और शाखा का नाम डालें. अब ‘Confirm’पर क्लिक करें. इसके साथ ही आए OTP को दर्ज कराएं. रजिस्ट्रेशन की यह प्रक्रिया पूरी होने के कुछ ही मिनटों बाद पैसे ट्रांसफर हो जाते हैं.
UPI से लेकर NEFT कैसे काम करता है डिजिटल पेमेंट, किसमें कितना लगता है चार्ज? पढ़ें पूरी डिटेल