ICICI Bank FD Rates: प्राइवेट सेक्टर के बड़े बैंक आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने अपने फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit Rates) की ब्याज दरों में एक बार फिर इजाफा करने का फैसला किया है. पिछले कुछ वक्त में बैंक ने अपने एफडी रेट्स में लगातार इजाफा किया है. यह फैसला रिजर्व बैंक (RBI) के लगातार चौथी बार रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद लिया गया है. आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank FD Rates) ने अपने 2 से 5 करोड़ रुपये के एफडी पर 25 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की है. यह नई दरें 4 अक्टूबर 2022 से लागू हो चुका है. अगर आप बैंक में बड़ी डिपॉजिट की एफडी करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपको बताते हैं कि आपको कितना रिटर्न मिल सकता है.
ICICI बैंक 2 से 5 करोड़ की एफडी पर दे रहा यह रिटर्न-
बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक 2 से 5 करोड़ की एफडी के अलावा 5 से 500 करोड़ रुपये की एफडी पर ब्याज दर में इजाफा किया गया है. बैंक 2 से 5 करोड़ रुपये की एफडी पर सामान्य नागरिक और सीनियर सिटीजन को एफडी पर 3.75% से लेकर 6.25% का ब्याज दर ऑफर कर रहा है. आइए हम आपको 2 से 5 करोड़ की एफडी पर मिलने वाले रेट ऑफ इंटरेस्ट के बारे में बता रहे हैं-
- 7 से 14 दिन-3.75%
- 15 से 29 दिन-3.75%
- 30 से 45 दिन-3.90%
- 46 से 60 दिनों-4.25%
- 61 से 90 दिनों-5.25%
- 91 से 120 दिन-5.50%
- 121 से 150 दिन-5.50%
- 151 से 184 दिन-5.50%
- 185 दिन से 210 दिन-5.75%
- 211 दिन से 270 दिन-6.00%
- 271 दिन से 289 दिन-6.00%
- 290 दिन से 1 साल से कम तक-6.00%
- 1 साल से 389 दिन-6.25%
- 390 दिन से 15 महीने-6.25%
- 15 महीने से 18 महीने-6.25%
- 18 महीने से 2 साल-6.25%
- 2 से 3 साल-6.25%
- 3 से 5 साल-6.25%
- 5 से 10 साल-6.25%
2 करोड़ से कम की एफडी पर सामान्य नागरिकों को मिलने वाली ब्याज दरें-
- 7 से 14 दिन-3.00%
- 15 से 29 दिन-3.00%
- 30 से 45 दिन-3.50%
- 46 से 60 दिनों-3.50%
- 61 से 90 दिनों-3.50%
- 91 से 120 दिन-4.25%
- 121 से 150 दिन-4.25%
- 151 से 184 दिन-4.25%
- 185 दिन से 210 दिन-4.90%
- 211 दिन से 270 दिन-4.90%
- 271 दिन से 289 दिन-4.90%
- 290 दिन से 1 साल से कम तक-4.90%
- 1 साल से 389 दिन-5.70%
- 390 दिन से 15 महीने-5.70%
- 15 महीने से 18 महीने-5.70%
- 18 महीने से 2 साल-5.70%
- 2 से 3 साल-5.80%
- 3 से 5 साल-6.10%
- 5 से 10 साल-6.00%
- 5 टैक्स सेवर-6.10%
रिजर्व बैंक ने लगातार चौथी बार बढ़ाया रेपो रेट
गौरतलब है कि देश में बढ़ती महंगाई पर लगाम लगाने के लिए रिजर्व बैंक लगातार बड़े कदम उठा रहा हैं. केंद्रीय बैंक ने इस साल लगातार चौथी बार अपने रेपो रेट में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. अब रेपो रेट 5.90% तक पहुंच गया है. देश में बढ़ती महंगाई सरकार और आरबीआई के लिए चुनौती बन चुका है. 30 सितंबर को आरबीआई की मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी की बैठक (Monetary Policy Committee Meeting) में यह फैसला लिया गया है कि लगातार चौथी बार रेपो रेट में 0.50% का इजाफा किया जाएगा.अब रेपो रेट 5.40% से बढ़कर 5.90% कर दिया गया है. आरबीआई के इस फैसले का सीधा असर आम लोगों की कर्ज की ईएमआई और डिपॉजिट खाते की ब्याज दरों पर पड़ेगा.
ये भी पढ़ें-
Petrol Diesel Rate: आज दशहरा के दिन घर से निकलने से पहले जानें पेट्रोल डीजल सस्ता हुआ या महंगा