ICICI Bank FD Rates: अगर आपको फिक्सड डिपॉजिट पर ज्यादा ब्याज चाहिए तो प्राइवेट सेक्टर के ICICI Bank ने बड़ा तोहफा दिया है. बैंक ने एफडी की ब्याज दरों में इजाफा कर दिया है. बैंक की बढ़ी हुई ब्याज दरें 7 जून से लागू हो गई हैं. बैंक ने 2 करोड़ रुपये से लेकर 5 करोड़ रुपये तक की एफडी की दरों में इजाफा किया है.
कितना मिल रहा ब्याज?
आपको बता दें बैंक 7 दिन से लेकर 5 साल की अवधि तक की एफडी पर ज्यादा ब्याज देने का फैसला लिया है. बैंक ग्राहकों को 3 फीसदी से लेकर 5.25 फीसदी तक ब्याज का फायदा दे रहा है.
आइए चेक करें ICICI Bank Latest FD Rates-
- 7 दिन से 14 दिन - 3 फीसदी
- 15 दिन से 29 दिन - 3 फीसदी
- 30 दिन से 45 दिन - 3.25 फीसदी
- 46 दिन से 60 दिन - 3.25 फीसदी
- 61 दिन से 90 दिन - 3.40 फीसदी
- 91 दिन से 120 दिन - 4.25 फीसदी
- 121 दिन से 150 दिन - 4.25 फीसदी
- 151 दिन से 184 दिन - 4.25 फीसदी
- 185 दिन से 210 दिन - 4.50 फीसदी
- 211 दिन से 270 दिन - 4.50 फीसदी
- 271 दिन से 289 दिन - 4.70 फीसदी
- 290 दिन से 1 साल से कम - 4.70 फीसदी
- 1 साल से 389 दिन - 4.95 फीसदी
- 390 दिन से 15 महीने से कम - 4.95 फीसदी
- 15 महीने से 18 महीने - 5.00 फीसदी
- 18 महीने से 2 साल - 5.00 फीसदी
- 2 साल 1 दिन से 3 साल - 5.25 फीसदी
- 3 साल 1 दिन से 5 साल - 5.25 फीसदी
- 5 साल 1 दिन से 10 साल - 5.25 फीसदी
FD है एक सेफ ऑप्शन
आपको बता दें इससे पहले बैंक 21 मई को ब्याज दरों में बदलाव कर चुका था. अगर आपको भी बैंक एफडी पर ज्यादा ब्याज का फायदा चाहिए तो आप आईसीआईसीआई बैंक में करा सकते हैं. बता दें आज के समय में जहां पर शेयर मार्केट में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं. ऐसे में आप फिक्सड डिपॉजिट में पैसा लगाकर अच्छा रिटर्न पा सकते हैं.
Loan Mela: आपको भी पैसों की है जरूरत तो आज सरकारी बैंक लगा रहे लोन मेला, मिनटों में मिलेगा पैसा